भारी बिकवाली के बाद इस Railway PSU Stock में जोरदार तेजी, शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए जानें टारगेट
Railway PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. इस वोलाटिलिटी वाले बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दमदार रेलवे स्टॉक को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Railway PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि, निफ्टी ने 22000 के पार क्लोजिंग दिया है. इस समय मिडकैप और स्मॉलकैप पर ज्यादा दबाव है. क्वॉलिटी स्टॉक्स में हेल्दी करेक्शन देखा जा रहा है. एक्सपर्ट इसे निवेशकों के लिए मौका बता रहे हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से 2 दमदार स्टॉक्स को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
Ircon International Share Price
एक्सपर्ट की पहली पसंद Railway PSU Stock इरकॉन इंटरनेशनल है. लगातार दूसरे दिन यह शेयर तेजी के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 218 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 280 रुपए है जो ऑल टाइम हाई है. 13 मार्च को यह शेयर 181 रुपए तक फिसल गया था. दो दिनों की तेजी में वहां से यह करीब 20% उछल चुका है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए 230 रुपए का टारगेट और 202 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है.
Ashoka Buildcon Share Price
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Ashoka Buildcon है. यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 163 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए 52 वीक हाई 195 रुपए और लो 72 रुपए का है. 2 दिनों से इस स्टॉक में भी तेजी है. हालिया करेक्शन में यह 145 रुपए के स्तर तक फिसला था. वहां से अच्छा बाउंस बैक किया है. शॉर्ट टर्म के लिए 175 रुपए का टारगेट औ 154 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)