Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड के लिए गुड न्यूज है. कंपनी को लगातार दूसरे दिन बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को BSNL से 9613 करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट को लेकर LoA मिला है. इससे ठीक पहले बुधवार को भी कंपनी को बीएसएनएल से 3622.14 करोड़ रुपए को लेकर LoA मिला था. आज शेयर में 10% से ज्यादा तेजी है और यह 400 रुपए  (RVNL Share Price) के पार कारोबार कर रहा है. यह कंपनी रेलवे के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है.

जनवरी महीने में औसतन 27% रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट का समय भी नजदीक आ गया है और बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स में अच्छा एक्शन देखने को मिलता है. वैसे भी जनवरी का महीना RVNL के लिए शानदार होता है. लिस्टिंग के बाद  पिछले 6 सालों में 5 बार इस स्टॉक ने जनवरी के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत रिटर्न 27% का है. इस जनवरी में अब तक स्टॉक ने 3.5% का निगेटिव रिटर्न दिया है. ऐसे में हिस्टोरिकल डेटा भी भी स्टॉक में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है.

355 रुपए का लो बनाने के बाद शेयर में रिवर्सल

RVNL का शेयर दोपहर में कारोबार के दौरान 10% की तेजी के साथ 407 रुपए पर कारोबार कर रहा था. जुलाई 2024 में इस स्टॉक ने 648 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका लाइफ हाई भी है. उसके बाद से शेयर में गिरावट की शुरुआत हुई और 13 जनवरी को इसने 355 रुपए का लो बनाया था जो करेक्शन फेज का न्यूनतम स्तर है. वहां से फिर शेयर ने रिबाउंड किया है. ऐसे में पोजिशनल आधार पर निवेशक स्टॉक पर विचार कर सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: ये स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)