Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है. Railway PSU को रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे दक्षिण पूर्व रेलवे से 203 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की खबर के बीच शेयर में तगड़ा उछाल देखने को मिला. शेयर 4.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते एक साल में इस रेलवे स्टॉक ने निवेशकों के लिए 375 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. 

RVNL: ₹203 करोड़ का ऑर्डर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज की एक फाइलिंग में RVNL ने बताया कि कंपनी को दक्षिण पूर्व रेलवे से 203 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर- भाद्रक सेक्‍शन पर 2x25KV सिस्‍टम में सब सेक्‍शनिंग पोस्‍ट (SSPs) और 132  KV ट्रैक्‍शन सबस्‍टेशन की डिजाइन, सप्‍लाई, इलेक्‍शन, टेस्टिंग और कमिशनिंग के लिए मिला है. 

RVNL: 1 साल में 375% रिटर्न

RVNL के शेयर प्राइस की बात करें, तो शुक्रवार (30 अगस्‍त) को कंपनी के शेयर 4.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली. 29 अगस्‍त 2024 को शेयर 579.35  पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 375 फीसदी और 6 महीने में 150 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर 230 फीसदी उछल चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो 129.90 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1.26 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)