1 साल में 350% रिटर्न देने वाले Railway PSU Stock को तुरंत बेच दें, ब्रोकरेज की सलाह
Railway PSU Stock: ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने बिकवाली की सलाह दी है. सालभर में करीब 350 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके इस शेयर से ब्रोकरेज ने दूरी बनाने के लिए कहा है.
Railway PSU Stock
Railway PSU Stock
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर सरकारी रेलवे स्टॉक RVNL (रेल विकास निगम मिलिटेड) पर ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने बिकवाली की सलाह दी है. सालभर में करीब 350 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके इस शेयर से ब्रोकरेज ने दूरी बनाने के लिए कहा है. साथ ही मौजूदा भाव से करीब 50 फीसदी डाउनसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने मल्टीपल MoUs/ JVs किए हैं और ऑर्डर बुक को मजबूत बनाने के लिए ऑर्डर्स पर नजर रहेगी.
RVNL: क्यों आई SELL की राय
एंटिक ने RVNL पर सेल की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 283 रुपये रखा है. 23 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 573 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक करीब 50 फीसदी की कमजोरी दिखा सकता है.
ब्रोकरेज ने RVNL मैनेजमेंट के लिए नॉन-डील रोडशो होस्ट किए . इसके कुछ अहम टेकअवे रहे. जैसेकि कंपनी ने मल्टीपल MoUs/ JVs किए हैं और अब कंपनी के ऑर्डर बुक पर नजर है. किर्गिस्तान प्रोजेक्ट (करीब 20,000 करोड़ रुपये) को फाइनेंशियल क्लोजर का इंतजार है. वहीं, वंदे भारत प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन में देसी हो सकती है क्योंकि इस ऑर्डर का दायरा बदल रहा है, जिसके चलते डिजाइन और लागत में बदलाव हुआ है. RVNL ने 2500 करोड़ का निवेश किया है. लेकिन नियमों के मुताबिक यह अपना स्टेक 26 फीसदी से नीचे लाएगी. इससे मोनेटाइजेशन को लेकर देरी हो हरी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है, FY25 के लिए कंपनी ने सपाट रेवेन्यू गाइडेंस रखा है. अगली 3 तिमाही में 8 फीसदी ग्रोथ की दर से ग्रोथ का अनुमान है. कंपनी के पास 85,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर है. इसमें वंदे भारत का ऑर्डर शामिल नहीं है. वंदे भातर के ऑर्डर में RVNL का स्टेक 8000 करोड़ रुपये है. यह शेयर काफी महंगे वैल्युएशन (66x/ 59x at its FY26E/ 27E EPS) पर ट्रेड कर रहा है.
RVNL: सालभर में 350% रिटर्न
रेलवे स्टॉक RVNL निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. सालभर में स्टॉक का रिटर्न 350 फीसदी से ज्यादा है. 2024 में अबतक शेयर 215 फीसदी उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 115 फीसदी है. सोमवार को स्टॉक में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 647 और लो 122.90 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीद/ब्रिकी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:06 PM IST