Railway PSU Stock: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) के शेयर में धुआंधार तेजी जारी है. शुक्रवार (19 जनवरी) को स्‍टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 161 के आल टाइम हाई पर बंद हुआ. रेलवे PSU कंपनियों में IRFC का मार्केट कैप सबसे ज्यादा है. शुक्रवार को कंपनी के मार्केट कैप में 10 फीसदी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली. IRFC का शेयर बीते 1 महीने में 70 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि शेयर ने 5 महीने में 400 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. 

15 सेशन में ₹80,000 करोड़ बढ़ा मार्केट कैप 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Railway PSU कंपनी IRFC का मार्केट कैप केवल 15 ट्रेडिंग सेशन में 80,000 करोड़ रुपये बढ़ा है. यानी, करीब 61 फीसदी मार्केट कैप का इजाफा हुआ है. पिछले एक साल में मार्केट कैप में 1.67 लाख करोड़ (5 गुना) की बढ़त हुई है. 

IPO से अब तक 6.5 गुना रिटर्न 

IRFC स्‍टॉक में बीते एक साल में निवेशकों को धुआंधार कमाई कराई है. IRFC का IPO 3 साल पहले (18-20 जनवरी 2021) आया था. IPO लिस्टिंग से करीब 2.5 साल (900 दिन) तक स्टॉक 25 से 35 के रेंज में ट्रेड करता था. केवल 5 महीनो में स्टॉक ने 4 गुना का रिटर्न दिया है. IPO से अब तक स्टॉक में 6.5 गुना का रिटर्न मिल चुका है. 

IRFC IPO Details 

Price Details

Issue Price ₹26.00

Open ₹24.90

High ₹25.80

Listing Date: January 29, 2021

Subscription Data

QIB 3.78X

NII 2.67X

Retail 3.66X

Employee 43.76X

Total 3.49X

बजट में Capex बढ़ने का अनुमान

2023-24 के बजट से रेलवे के लिए CAPEX  लगभग 25% बढ़ने की संभावना है. बढ़ा हुआ CAPEX 300-400 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने में भी खर्च किया जाएगा. रेलवे का सुरक्षा बजट लगभग दोगुना होने की उम्मीद है. 

Market share of PEERS 

Companies MCAP (करोड़ में)
IRFC 2.09 lakh  
IRCTC 78300    
RVNL 59700   
IRCON 21000  
RITES 13500   
TITAGARG 13300  
RAILTEL 12400  
TEXMACO RAIL    6400