Radhakishan Damani portfolio: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राधाकृष्‍ण दमानी (RK Damani) के पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टॉक ब्‍लू डार्ट एक्‍सप्रेस लिमिटेड (Blue Dart Express Limited) ने हाल ही में दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे जारी किए. ATF की ऊंची कीमतों का असर कंपनी के मार्जिन पर देखने को मिला. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्‍थ मैनेजमेंट (पहले एडलवाइज सिक्‍युरिटीज) ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में ब्‍लू डार्ट का मुनाफा कमजोर रहा है, लेकिन बाकी दो तिमाहियों में कंपनी में अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

Blue Dart Express: 36% आ सकती है तेजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्‍थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के टारगेट प्राइस 10,330 रुपये रखा है. 31 अक्‍टूबर 2022 का शेयर का भाव 7587 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से आगे निवेशकों को करीब 36 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 18 फीसदी की तेजी है. बीते करीब ढाई साल में इस स्‍टॉक ने निवेशकों को ढाई गुना तक रिटर्न दिया है. जनवरी 2020 से 31 मार्च 2022 तक शेयर का रिटर्न तकरीबन 242 फीसदी रहा है. 3 जनवरी 2020 को शेयर का भाव 2213 रुपये पर था. जबकि, 31 अक्‍टूबर को स्‍टॉक 7587 रुपये पर बंद हुआ था. सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक आरके दमानी ब्‍लू डार्ट एक्‍सप्रेस में होल्डिंग 1.4 फीसदी (331,770 इक्विटी शेयर) हिस्‍सेदारी है.

BlueDart Express: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

नुवामा वेल्‍थ मैनेजमेंट का कहना है कि ब्‍लू डार्ट के सितंबर 2022 तिमाही (Q2FY23) के नतीजे कमजोर रहे हैं. ATF की ऊंची कीमतों के चलते कंपनी का मार्जिन प्रभावित हुआ है. हालांकि, रेवेन्‍यू (up 18% YoY, up 3% QoQ) अनुमान के मुताबिक रहा है. EBITDA मार्जिन 12.3 फीसदी रहा. ब्रोकरेज का मानना है कि Q2FY23 में प्रॉफिट कमजोर रहा है, लेकिन H2FY23 में इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. कंपनी की ओर से कैपेसिटी बढ़ाने (नए एयरक्रॉफ्ट) का फायदा होगा. ब्रोकरेज ने FY23E के लिए नेट प्रॉफिट का अनुमान 8 फीसदी घटाया है. हालांकि, FY24E के अर्निंग्‍स और 10,330 रुपये का टारगेट प्राइस 10,330 का आकलन बरकरार रखा है.

BlueDart Express: कैसे रहे Q2 नतीजे 

ब्‍लू डार्ट एक्‍सप्रेस का सितंबर 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.4 फीसदी बढ़कर 93.64 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्‍यू 17.9 फीसदी उछलकर 1,325.28 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. Q2FY23 में कंपनी का कुल खर्च 23.7 फीसदी (YoY) उछलकर 1201.83 करोड़ रुपये हो गया. फ्रेट, हैंडलिंग और सर्विसिंग कॉस्‍ट 38.57 फीसदी बढ़कर 783.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. EBITDA 2.1 फीसदी उछलकर 2,507 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन घटकर 18.91 फीसदी पर आ गया. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)