Midcap Stocks to BUY: बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है. निफ्टी एकबार फिर से 25000 के नीचे बंद हुआ. मिडकैप्स में भी एक चौथाई फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सेंटिमेंट कमजोर है और शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी देखने को मिल सकती है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करें और अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स को निचले भाव पर खरीदने का मौका खोजें. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने ऐसे ही 3 दमदार स्टॉक्स को आपके पोर्टफोलियो के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.

ION Exchange Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने वाटर मैनेजमेंट कंपनी  ION Exchange में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 665 रुपए पर है. लॉन्ग टर्म टारगेट 850 रुपए का है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 767 रुपए का है. यह कंपनी वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, वाटर री-साइकिलिंग सेगमेंट में है. फंडामेंटल मजबूत है और ग्रोथ आउटलुक दमदार है. लो डेट वाली कंपनी है जिसका रिटर्न रेशियो हेल्दी है और वैल्युएशन के लिहाज से भी कंफर्टेबल है.

NCC Share Price Target

पोजिशनल आधार पर NCC में खरीद की सलाह दी है. यह कंस्ट्रक्शन स्टॉक 310 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 364 रुपए का है. टारगेट 340 रुपए का दिया गया है और 285 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह देश की लीडिंग इन्फ्रा कंपनी है. यह कंपनी रोड एंड हाइवे, बिल्डिंग, पावर समेत कई तरह के प्रोजेक्ट्स करती है. रेलवे पर भी कंपनी का फोकस है जिसका ऑर्डर बुक दमदार है. सितंबर तिमाही का रिजल्ट दमदार रहने की उम्मीद है. फंडामेंटल आधार पर यह मजबूत है.

Share India Securities Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने ब्रोकरेट फर्म Share India Securities के शेयर में खरीद की सलाह दी है. तीन फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 323 रुपए पर बंद हुआ. इस समय ब्रोकरेज स्टॉक्स फोकस में हैं. 345 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 310 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 408 रुपए का है. एंजल वन ने सितंबर तिमाही में दमदार रिजल्ट जारी किया जिसके बाद माना जा रहा है कि सेगमेंट की कंपनियां अच्छा रिजल्ट जारी करेंगी.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)