Result Review: शेयर बाजार में दिसंबर तिमाही के नतीजों के दम पर तगड़ा स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. इसीलिए IT सेक्टर शुक्रवार को फोकस में रहने वाला है. क्योंकि Infosys और TCS ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. इसका असर आज शेयरों में देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दोनों शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. 

इंफोसिस का शेयर खरीदें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Infosys Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 1488 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर ऊपर में  1540 और 1555 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद उम्मीद के मुताबिक नतीजे आए हैं. मजबूत डील मिले हैं. इंफोसिस के मैनेजमेंट ने स्टेबल कमेंट्री दी है. 

कल इंफोसिस में क्या हुआ?

अनिल सिंघवी ने कहा कि कल आखिरी 2 मिनटों में इंफोसिस फ्यूचर्स 1494 से 1528 तक उछला. यानी दिन के सबसे निचले स्तर से दिन के सबसे हाई पर पहुंचने में  केवल 2 मिनट लगा. शेयर में 35 रुपए का बड़ा उछाल देखने को मिला. इसका मतलब है कि किसी को रिजल्ट की भनक लग गई थी. 

TCS में खरीदारी की राय 

मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए देश की सबसे बड़ी कंपनी TCS Fut के लिए पिक किया. शेयर को 3710 रुपए के स्यॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 3780 और 3820 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि मजबूत एग्जीक्युशन का असर देखने को मिलेगा. मार्जिन में जबरदस्त सुधार रही. दिसबंर तिमाही में ग्रोथ ट्रैक पर दिखाई दे रही. आउटलुक भी पॉजिटिव हैं.