Q2 Results: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के तिमाही नतीजे आने जारी है. दूसरी तिमाही अधिकतर कंपनियों के लिए सुस्त जा रही है, हालांकि, कुछ नतीजों ने खुश भी किया है. मंगलवार को Bajaj Finance, Max Financials, M&M Finance, ICICI Prudential सहित कई बड़ी कंपनियों ने अपने नतीजे पेश किए हैं. कुछ के मिले-जुले रहे हैं. तो किसी ने निराश किया. ऐसे में निवेशकों के सामने सवाल है कि इन शेयरों में आगे क्या करना चाहिए. अनिल सिंघवी ने 'Result Review' में कई बड़े नतीजों के बाद स्टॉक्स पर अपनी राय दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bajaj Finance Futures:

Bajaj Finance के नतीजे देखने में जितने खराब हैं, उतने हैं नहीं. हालांकि, 1900 करोड़ रुपये की हायर प्रोविजनिंग चिंता का विषय है. इस स्टॉक में निचले स्तरों पर शॉर्ट न करें. निचले लेवल से शॉर्ट कवरिंग आ सकती है. 6465 और 6420 पर सपोर्ट लेवल रहेगा. वहीं, 6785 और 6885 पर हायर लेवल रखेगा.

Buy Can Fin Homes Futures:

Can Fin Homes के फ्यूचर्स में खरीदारी करनी है. 820 पर स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 860, 870 पर रखना है. नतीजे सभी पैरामीटर्स पर मजबूत हैं. 9 तिमाहियों के बाद AUM में ग्रोथ दिखाई दी है.

Sell M&M Fin Futures:

M&M Financials के फ्यूचर्स में बिकवाली करके चलनी है. स्टॉपलॉस 290 पर रखना है. टारगेट प्राइस 276, 273 पर रखनी है. कंपनी के नतीजे तो कमजोर रहे ही हैं, गाइडेंस और कमजोर निकलकर आई है. EPS में बड़ा कट है. वहीं, लोन ग्रोथ 9 तिमाहियों के निचले स्तर पर है.

Max Financial Futures:

Max Financials के फ्यूचर्स में 1155 का सपोर्ट लेवल रहेगा. 1200 का हायर लेवल रहेगा. कंपनी ने मजबूत नतीजे दिए हैं. V&B मार्जिन मजबूत हैं.

Indus Towers Futures:

Indus Towers के उम्मीद के मुताबिक नतीजे रहे हैं. वन-ऑफ एडजस्टमेंट्स के चलते EBITDA मजबूत रहा है. 

ICICI Pru Futures:

ICICI Prudential के नतीजे मिले-जुले रहे हैं.

Coforge Futures:

Coforge ने मिले-जुले नतीजे पेश किए हैं. ग्रोथ तो मजबूत है, लेकिन कंपनी का मार्जिन लक्ष्य से कम रहा है.

Persistent Systems Futures:

Persistent Systems के मजबूत नतीजे रहे हैं. अनुमान से भी बेहतर नतीजे आए हैं.

Zomato

Zomato ने ओवरऑल अच्छे नतीजे दिए हैं. फूड डिलीवरी बिजनेस थोड़ा स्लो हुआ है. BlinkIt की ग्रोथ बहुत मजबूत रही है. ओवरऑल मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रही है.