इस पावर PSU Stock में खरीद की सलाह, रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया टारगेट; इस साल 145% रिटर्न
PSU Dividend Stocks to BUY: दमदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने PFC Share में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 43 फीसदी बढ़ाया गया है. इस साल इस स्टॉक ने 145% का बंपर रिटर्न दिया है.
PSU Dividend Stocks to BUY: पावर सेक्टर को फाइनेंस करने वाली कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. साथ में निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया गया है. Q2 में कंपनी का मुनाफा करीब 23 फीसदी उछाल के साथ 4833 करोड़ रुपए रहा. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म ने इस PSU Stock में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को 42% अपग्रेड किया गया है. इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 280 रुपए (PFC Share Price) का नया 52 वीक हाई बनाया है.
PFC Dividend Details
पहले डिविडेंड के बारे में जानते हैं. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसे Maharatna का दर्जा मिला हुआ है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 45% यानी प्रति शेयर 4.5 रुपए का डिविडेंड दिया है. 27 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (PFC Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. 8 दिसंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
PFC Dividend Yield
यह एक हाई डिविडेंड देने वाली कंपनी है. PFC की डिविडेंड यील्ड 4.8 फीसदी है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 1000 रुपए का निवेश करता है तो उसे एक साल में डिविडेंड के रूप में कुल 48 रुपए मिलेंगे. FY24 में इससे पहले कंपनी ने सितंबर में 1:4 में बोनस इश्यू किया था.
PFC Share Price Target
टारगेट प्राइस की बात करें तो ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टारगेट प्राइस को 252 रुपए से बढ़ाकर 360 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को करीब 43% अपग्रेड किया है. बुधवार को यह शेयर 263 रुपए पर था. टारगेट प्राइस इस क्लोजिंग के मुकाबले करीब 37% ज्यादा है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 145% का रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को क्यों बढ़ाया?
ग्लोबल ब्रोकरेज का तर्क है कि PFC का लोन ग्रोथ बहुत अच्छा है. डिस्ट्रीब्यूशन और रिन्यूएबल सेगमेंट में बेहतर ग्रोथ देखा जा राह है. कंपनी का क्रेडिट कॉस्ट नेगेटिव है. NPA में सुधार आया है. स्टेज 1 और 2 में प्रोविजनिंग कम रही है.
FY24 से FY27 के EPS में 4 से 7 % की बढ़ोतरी की गई है. FY25-FY26 के बीच 17 % ROE का अनुमान लगाया गया है. PE यानी प्राइस अर्निंग मल्टीपल और PB यानी प्राइस टू बुक वैल्यु के लिहाज से पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का शेयर REC से 50 % डिस्काउंट पे ट्रेड कर रहा है. फिलहाल कंपनी का PB 0 .5 का है. इसे 1 तक जाने का अनुमान है.
PFC Q2 Results
Q2 रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3935.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 4833 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 19336 करोड़ रुपए से बढ़कर 22391 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 8629 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 6604 करोड़ रुपए रहा था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर सालाना आधार पर 11.92 रुपए से बढ़कर 14.65 रुपए रहा. ऑपरेटिंग मार्जन 38.48% रहा. नेट प्रॉफिट मार्जिन 29.59% रहा. असेट के मुकाबले टोटल डेट 0.82 टाइम्स है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)