PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल है. नतीजों से पहले कंपनियां बिजनेस अपडेट जारी कर रही हैं. इसके चलते स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा. दमदार अपग्रेड के चलते शेयर में आगे भी तेजी के ट्रिगर मिल रहे. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जोकि गैस सेक्टर का है. ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म के लिए महानगर गैस लिमिटेड के शेयर में निवेश की सलाह दी है. 

MGL: रेटिंग और टारगेट अपग्रेड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफरीज ने MGL पर रेटिंग और टारगेट दोनों को अपग्रेड किया है. इसके तहत रेटिंग को डबल अपग्रेड करते हुए HOLD से BUY की कर दी है. शेयर पर टारगेट को 1100 से बढ़ाकर 1320 कर दिया है. BSE पर शेयर 3 अक्टूबर को 1109 रुपए क भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को प्रति शेयर करीब 20 फीसदी तक का मुनाफा हो सकता है. 

MGL पर ब्रोकरेज रिपोर्ट

ग्लोबल ब्रोकरेज ने कहा कि हाल ही में OEM के साथ की गई पार्टनरशिप से वॉल्यूम को सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने OEM के साथ, कार खरीदारों के लिए ऑफर लॉन्च किया है. इसके तहत कार खरीदारों के लिए फ्री 20000 रुपए का फ्यूल कार्ड लॉन्च किया है. साथ ही अलग-अलग गाड़ियों के लिए मुफ्त गैस के लिए भी करार किया है. इससे गैस एलोकेशन में प्रायोरिटी से मार्जिन को सहारा मिलेगा.

MGL: दमदार फंडामेंटल

डिफिकल्ट फील्ड के दाम में कटौती से कंपनी को फायदा मिलेगा. बता दें कि डिफिकल्ट फील्ड के गैस की कीमत को $12 .12 से 18% घटाकर $9 .96 प्रति mmbtu किया गया है. कंपनी के काम काज के इलाकों में EV का रिस्क भी कम है. साथ ही FY24/25 के आय में अनुमान को 6 से 27 % तक बढ़ाया है. इसके अलावा FY25/26 के वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान को 4 % से बढ़ाकर 6% कर दिया है. वैल्यूएशन भी सस्ते हैं. फॉरवर्ड PE 10 का है, जो 5 साल के औसत से कम है

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)