PSU Stocks to BUY: नवरत्न कंपनी HUDCO ने राजस्थान सरकार के साथ 1 लाख करोड़ रुपए का करार किया है. इस खबर के सामने आने के बाद शेयर में तेजी का ट्रेंड बनता दिख रहा है. ब्रोकरेज ने फर्म ने इस मल्टीबैगर को पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल. यह शेयर 315 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है और एक साल में इसने करीब 400 फीसदी का रिटर्न दिया है.

HUDCO Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने HUDCO के शेयर में पोजिशनल आधार पर खरीद की सलाह दी है. 288 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है और 344 रुपए का टारगेट रखना है. हुडको के शेयर ने 12 जुलाई को 354 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस स्टॉक का 52 वीक लो 60 रुपए का है जो इसने 4 अगस्त 2023 को बनाया था.

HUDCO Share Price History

HUDCO ने राजस्थान सरकार के साथ 1 लाख करोड़ रुपए का MOU किया है. यह करार प्रदेश में हाउसिंग एंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर को फाइनेंस करने को लेकर है. यह अगले 5 सालों के लिए है. हुडको एक मल्टीबैगर स्टॉक है. तीन महीने में इस स्टॉक ने 55 फीसदी, छह महीने में 95 फीसदी, इस साल अब तक 145 फीसदी और एक साल में करीब 400 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)