PSU Stocks to Buy: जियोपॉलिटिकल टेंशन खासकर इजरायल-ईरान में तनाव की खबरों के बाद से क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव आया. फिलहाल दोनों देशों में सीधे तौर टेंशन की कोई नई खबर नहीं आई है. इससे क्रूड में रेंजबाउंड ट्रेड देखा जा रहा है. क्रूड $78 के आसपास स्टेबल नजर आ रहा है. इसका असर भारत के संदर्भ में देखें तो इसका असर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) पर देखने को मिल रहा है. इनके स्टॉक्स में मूवमेंट है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल बाजार में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने सरकारी OMCs पर रिपोर्ट जारी की है. HSBC का कहना है कि तेल कीमतों में मौजूदा उतार-चढ़ाव का फायदा OMCs होगा और इसके चलते इन कंपनियों के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिलेगा. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सरकार का दखल नहीं देती है, तो यह बेहतर होगा. हालांकि, सामान्य से बेहतर मानसून के चलते ऑटो फ्यूल कीमतों में कमजोरी आ सकती है.

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बारिश के कारण इंडियन ऑयल की डिमांड में कमी आई. गैसोलीन (एमएस) और डीजल (एचएसडी) की कमजोरी से हमारे लिए ज्यादा चिंताजनक नहीं है. HSBC ने IOCL, BPCL, HPCL पर खरीदारी की सलाह दी है. ये तीनों PSU Stock बीते एक साल में शेयरधारकों के पैसे डबल या डबल से ज्यादा कर चुके हैं. 

Oil PSU Stocks: खरीदारी की सलाह

IOCL

HSBC ने IOCL पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 200 रुपये रखा है. पिछले सेशन (11 अक्टूबर) में भाव 163 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर आगे 23 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 80 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. सोमवार के कारोबारी सेशन में शेयर 1.4 फीसदी से ज्यादा उछला. 

BPCL

HSBC ने BPCL पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 460 रुपये रखा है. पिछले सेशन (11 अक्टूबर) में भाव 338 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर आगे 36 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 97 फीसदी रिटर्न दे चुका है. सोमवार के कारोबारी सेशन में शेयर 1.4 फीसदी से ज्यादा उछला. 

HPCL

HSBC ने HPCL पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 480 रुपये रखा है. पिछले सेशन (11 अक्टूबर) में भाव 395 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर आगे 21 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 135 फीसदी रिटर्न दे चुका है. सोमवार के कारोबारी सेशन में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछला. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)