पावर सेक्टर के इस PSU Stock को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए चुना, 3 महीने में दिया 95% रिटर्न; जानें टारगेट
PSU Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सरकारी कंपनी NLC India और पोजिशनल निवेशकों के लिए Cochin Shipyard को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट क्या हैं.
PSU Stocks to BUY for long term: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के कारण बाजार बंद रहेगा. निफ्टी आधे फीसदी की गिरावट के साथ 21352 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में भी आधे फीसदी की गिरावट रही. एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मिडकैप कैटिगरी से पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी NLC India को चुना है. पोजिशनल निवेशकों के लिए Cochin Shipyard और शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Poonawalla Fincorp को चुना है.
NLC India Share Price Target
JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने पावर PSU Stock एनएलसी इंडिया (NLC India) को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. यह स्टॉक साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 240 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 225 रुपए के स्तर पर अच्छा बेस तैयार हो गया है. इसके लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 300 रुपए का दिया है. यह कंपनी पहले लिग्नाइट आधारित पावर जेनरेशन करती थी. वर्तमान में इसकी कैपेसिटी 6GW की है. कंपनी का फोकस अब कोल और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर है. इसकी मदद से कंपनी की FY30 तक कैपेसिटी 17 GW पर पहुंच जाएगी. रिन्यूएबल की कैपेसिटी चार गुना कर 6 GW पर पहुंचाने की है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन Midcap Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 25, 2024
Short Term- Poonawalla Fincorp
Positional Term- Senco Gold
Long Term- NLC India#SPLMidcapStocks @AshishChatur @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/MSbgvpcXS5
NLC India Share Price History
पावर सेक्टर की कंपनियां कमाल कर रही हैं. NLC India का शेयर 240 रुपए के स्तर पर है. एक महीने में इस स्टॉक में 7 फीसदी और तीन महीने में 95 फीसदी का उछाल आया है. एक साल का रिटर्न 205 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 365 फीसदी है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 267 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 33300 करोड़ रुपए है.
Cochin Shipyard Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Cochin Shipyard को चुना है. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 871 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 820 रुपए के जोन में इस Defence PSU Stock ने अच्छा बेस बनाया है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 1100 रुपए का दिया है. यह टारगेट 27 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 898 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक महीने में इस Defence PSU Stock ने 34 फीसदी, तीन महीने में 88 फीसदी और एक साल में 260 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Poonawalla Fincorp Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने NBFC सेक्टर से Poonawalla Fincorp को चुना है. यह शेयर 478 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टेक्निकल करेक्शन के बाद शेयर तेजी के लिए फिर तैयार है. अगले 1-3 महीने का टारगेट 560 रुपए और 455 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक महीने में इस स्टॉक में 8 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी और एक साल में 60 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:44 PM IST