PSU Stocks to BUY: ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियां इस समय ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रही हैं. BSE Oil & Gas इंडेक्स में इस साल अब तक करीब 27 फीसदी की तेजी आ चुकी है और यह इंडेक्स न्यू ऑल टाइम हाई पर है. पिछले एक साल में यह इंडेक्स 66% उछल चुका है. सभी स्टॉक्स में मोमेंटम बना हुआ है. ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए दिग्गज गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी GAIL को चुना है. यह शेयर साढ़े चार फीसदी उछला और 187 रुपए (GAIL Share Price Today) का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.

GAIL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए दिग्गज सरकारी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी GAIL को चुना है. सवा चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 184 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह 187 रुपए के स्तर तक पहुंचा जो इसका ऑल टाइम हाई है. ब्रोकरेज ने 176-180 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. टारगेट 202 रुपए का दिया है और 168 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

3 दिनों की लगातार तेजी में 9% उछला यह स्टॉक

पिछले तीन कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. 169 रुपए से यह शेयर इस तेजी में 184 रुपए तक पहुंच गया है जो करीब 9 फीसदी की तेजी है. उससे पहले दो दिनों की बिकवाली में इस स्टॉक में अच्छी गिरावट आई थी. इस समय यह शेयर रेंज से थोड़ा बाहर है. ऐसे में अगर किसी कारणवश स्टॉक में गिरावट आती है तो निवेशकों के लिए वहां मौका है.

GAIL Share Price History

पिछले एक हफ्ते में GAIL India के शेयर में ढ़ाई फीसदी, दो हफ्ते में 6 फीसदी, एक महीने में 11.5 फीसदी, इस साल अब तक करीब पौने 11 फीसदी, तीन महीने में 45 फीसदी, छह महीने में 63 फीसदी, एक साल में 93 फीसदी और दो साल में 98 फीसदी का उछाल आया है. 29 जनवरी को कंपनी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया था. उस दिन यह शेयर 172 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)