PSU Stocks to BUY: लगातार छह दिनों की तेजी के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग का बड़ा दबाव दिखा. शॉर्ट टर्म में करेक्शन की पूरी-पूरी संभावना है. ऐसे में निवेशकों को संभल कर निवेश करने की जरूरत है. बाजार के जानकार ऐसे समय में अच्छी क्वॉलिटी की कंपनियों में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह देते हैं. ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अगले 12 महीने के लिहाज से 2 PSU Stocks को चुना है. आइए जानते हैं कि इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं और कंपनी का आउटलुक कैसा दिख रहा है.

Bharat Electronics

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को चुना है. यह एक डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है. बीते हफ्ते यह शेयर 125 रुपए के स्तर (Bharat Electronics share price) पर बंद हुआ. FY2023 में कंपनी का 87 फीसदी रेवेन्यू डिफेंस से, 11 फीसदी नॉन-डिफेंस से और 2 फीसदी निर्यात से आया. यह एक मल्टी प्रोडक्ट, मल्टी टेक्नोलॉजी कंपनी है. कंपनी रडार, मिसाइल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स वारफेयर, एंटी सबमरिन वारफेयर बनाती है. 

Bharat Electronics Debt

कंपनी पर जीरो कर्ज है. करीब 8000 करोड़ रुपए का कैश है. 731 करोड़ रुपए का इक्विटी कैपिटल है. FII की हिस्सेदारी 17.4 फीसदी है. डिफेंस पर सरकार बड़ा बजट खर्च करने जा रही है. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा.  FY22-27 के बीच कंपनी का CAGR ग्रोथ 13-14 फीसदी रहने का अनुमान है. वर्तमान में टोटल डिफेंस प्रोडक्शन में डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स का योगदान 36-37 फीसदी है जो FY2027 तक 42 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान है. 

Bharat Electronics Share price target

FY2024 में कंपनी को अब तक 8091 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. 65 हजार करोड़ रुपए का पुराना ऑर्डर है. मार्जिन 22 फीसदी का हेल्दी है. ब्रोकरेज ने 160 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 30 फीसदी है.

Engineers India Limited

दूसरा PSU Stock इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड है. बीते हफ्ते यह शेयर 135 रुपए के स्तर (Engineers India share price) पर बंद हुआ. कंपनी पर जीरो कर्ज है. FY2023 में कंपनी का कैश करीब 1100 करोड़ रुपए का था. इक्विटी कैपिटल 281 करोड़ रुपए का है. FII की हिस्सेदारी 8 फीसदी है. यह एक नवरत्न कंपनी है जिसका कारोबार इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी का है. वर्तमान में कंपनी का फोकस ऑयल एंड गैस सेक्टर पर है. यह रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स के लिए काम करती है.

Engineers India order book

कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग 9100 करोड़ रुपए के करीब है. FY23 का ऑर्डर 4707 करोड़ रुपए का रहा. FY2023 में कंपनी का  कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 14.3 फीसदी उछाल के साथ 3330 करोड़ रुपए का रहा था.  नेट प्रॉफिट 148 फीसदी के उछाल के साथ 346 करोड़ रुपए का रहा था. इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी रेवेन्यू का योगदान 43 फीसदी रहा. इस सेगमेंट का EBIT मार्जिन 27 फीसदी रहा है.

Engineers India share price target

कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन का ट्रैक रिकॉर्ड हेल्दी है. कंसल्टेंसी बिजनेस में अच्छा ग्रोथ दिख रहा है, जिससे मार्जिन में सुधार होगा. FY23-25 के बीच कंपनी के फाइनेंशियल प्रदर्शन में अच्छे सुधार की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने 160 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 18 फीसदी से ज्यादा है. इस समय शेयर 52 वीक के न्यू हाई पर है. एक हफ्ते में करीब 7 फीसदी और एक महीने में 13 फीसदी उछल चुका है. ऐसे में करेक्शन को मौके के रूप में देखकर निचले स्तरों पर खरीदारी या ADD किया जा सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें