ट्रेडर्स के लिए इस केमिकल स्टॉक में मौका, 1-2 महीने के लिए खरीदें यह PSU Stock
ट्रेडर्स के लिए एक्सपर्ट ने Sudarshan Chemical में खरीद की सलाह दी है. 1-2 महीने के लिहाज से PSU Stock चेन्नई पेट्रोकेमिकल्स को चुना है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानें निफ्टी का सपोर्ट कहां है.
PSU Stocks to BUY: रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. रिजल्ट से पहले बाजार में मामूली प्रॉफिट बुकिंग देखी जा रही है. निफ्टी 24324 अंकों पर बंद हुआ. ओवरऑल बाजार का सेट-अप मजबूत है, लेकिन किसी कारणवश अगर गिरावट देखने को मिलती है तो क्वॉलिटी स्टॉक्स में वह एंट्री का मौका होगा. बजट का समय भी नजदीक आ रहा है. उससे पहले बाजार में वोलाटिलिटी हाई हो जाती है. ऐसे में ट्रेडर्स इस समय अपना पोजिशनल थोड़ा हलका कर रहे हैं.
Chennai Petro Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने अगले 1-2 महीन के लिहाज से रिफाइनलरी स्टॉक Chennai Petro में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 1007 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पूर्व में इस कंपनी का नाम मद्रास रिफाइनरी था और यह इंडियन ऑयल की सब्सिडियरी है जो मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम के अंतर्गत आती है. 1090 रुपए का टारगेट और 967 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1122 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
Sudarshan Chemical Share Price Target
2-3 दिन के लिहाज से ट्रेडर्स के लिए Sudarshan Chemical को चुना है. यह शेयर 877 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 900 रुपए के टारगेट के साथ 865 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 941 का हाई और 852 रुपए का लो बनाया है. चार दिनों से लगातार शेयर में गिरावट देखी जा रही है.
Nifty के लिए कहां है सपोर्ट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि गुरुवार को निफ्टी का विकली एक्सपायरी है. DII, FII का डेटा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. निफ्टी के लिए 24000-24150 के स्तर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट है. यह आसानी से टूटने वाला नहीं है. इमीडिएट आधार पर 24250 पर सपोर्ट बना हुआ है. बाजार के लिए 24400-24475 की रेंज में रुकावट है. बैंक निफ्टी के लिए 52500-52700 की रेंज में रुकावट है. 51850-52000 की रेंज में सपोर्ट बना हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)