₹55 का लेवल टच करेगा ये पावर PSU शेयर, Q1 के बाद BUY की सलाह; 1 साल में 45% से ज्यादा दिया रिटर्न
PSU Stocks to Buy: इस PSU शेयर के आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं.
PSU Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र की हाइड्रोपावर कंपनी NHPC के शेयर में गुरुवार (17 अगस्त) को शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हाल ही में कंपनी ने नतीजे जारी किए. इसके के बाद से शेयर में मूवमेंट देखा जा रहा है. अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट और इनकम में इजाफा हुआ है. इस पावर PSU शेयर के आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं.
NHPC: नोट करें अगला टारगेट
जेएम फाइनेंशियल ने NHPC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 55 रुपये रखा है. 16 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 49.75 पर बंद हुआ था. बीते एक साल में अबतक शेयर का रिटर्न 45 फीसदी से ज्यादा रहा है. 2023 में अब तक शेयर करीब 26 फीसदी उछल चुका है.
ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. वित्त वर्ष 2026 तक कंपनी की जेनरेशन कैपेसिटी में 50 फीसदी का उछाल आने की उम्मीद है. खर्चे कम होने से तिमाही के दौरान कंपनी EBITDA मार्जिन बेहतर होकर 54.3 फीसदी हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त बारिश और बाढ़ से पार्बती प्रोजेक्ट में देरी है और यह FY25 के शुरू में तैयार हो सकता है. FY24 के आखिर तक इसके पूरा होने की उम्मीद है. वहीं, 8x250MW का सुबारसिरी प्रोजेक्ट 4QFY24 में कमिशन्ड हो सकता है.
NHPC: कैसे रहे Q1 नतीजे
NHPC का अप्रैल-जून 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 1,095.38 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी ने 1,053.76 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था. जून तिमाही में कंपनी का कुल इनकम बढ़कर 3,010.22 करोड़ रुपये हो गई. जून 2022 तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 2,886.95 करोड़ रुपये था. NHPC देश की प्रीमियम हाइड्रोपावर कंपनी है. रिन्यूएबल एनर्जी में इसकी कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 7097.2 MW है. इसमें विंड और सोलर भी शामिल है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें