Stocks to Buy: सरकारी कंपनी नेशनल एल्‍युमीनियम कंपनी लिमिटेड (National Aluminum Company) के शेयर ने शुक्रवार (1 सितंबर) को कारोबारी सेशन में रिकॉर्ड हाई बनाया. सेशन के दौरान स्‍टॉक में 4 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला. निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने PSU शेयर नेशनल एल्‍युमीनियम पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि लागत कम होने और रेंज बाउंट कीमतों से मार्जिन्‍स को सपोर्ट मिल रहा है. 

Nalco: 116 रुपये अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने नेशनल एल्‍युमीनियम कंपनी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 116 रुपये रखा है. 31 अगस्‍त 2023 को शेयर का भाव 94.15 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को कारोबारी सेशन में शेयर का भाव 4.3 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई 98.20 रुपये पर पहुंच गया. इस साल अब तक स्‍टॉक करीब 17 फीसदी उछल चुका है. बीते 1 साल में शेयर निवेशकों को करीब 26 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि लागत में कमी और कीमतों के एक दायरे में रहने से मार्जिन्‍स को सपोर्ट मिल रहा है. 1QFY24 के एग्जिट लेवल से 2QFY24TD से औसत LME एल्‍युमीनियम प्राइसेस करीब 2 फीसदी मजबूत हुए हैं. स्‍टॉप LME एल्‍युमीनियम 2,128 प्रति टन पर है. लॉन्‍ग टर्म डिमांड आउटलुक स्थिर है. कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है. थर्मल कोल एंड कॉस्टिक सोडा की कीमतों में नरमी है. कैप्टिव कोल के चलते आगे भी कीमतों में कमी आ सकती है. 

ब्रोकरेज का कहना है, मजबूत एल्‍युमिना और एल्‍युमीनियम प्राइस आउटलुक के चलते नॉलको पर पॉजिटिव रुख है. इसके अलावा चीन का सुस्‍त निर्यात, बाइक्‍साड एक्‍सपोर्ट पर इंडोनेशिया के बैन का असर भी देखने को मिलेगा. Nalco 1.3 MT टन एल्‍युमिना और 0.4 MT एल्‍युमीनियम सालाना बेचती है. मजबूत कीमतों से कंपनी को फायदा मिलने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज ने 116 के लक्ष्‍य (5x FY25E EV/EBITDA multiple) के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें