PSU Stocks to Buy: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd) के स्‍टॉक में सोमवार (4 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखी गई. कोल इंडिया का अगस्‍त महीने में मजबूत प्रोडक्‍शन रहा. साथ ही ऑफटेक ग्रोथ भी सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी है. कंपनी का अगले 4 साल में दमदार कैपेक्‍स प्‍लान है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने इस PSU स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. 

Coal India: ₹280 का भाव करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने कोल इंडिया (CIL)  पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 280 रुपये रखा है. 1 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 237 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 18-19 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर करीब 10 फीसदी उछल चुका है. 

Coal India: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कोल इंडिया की अगस्‍त में दमदार प्रोडक्‍शन रहा. प्रोडक्‍शन सालाना आधार पर 13 फीसदी और ऑफटेक 15 फीसदी उछला है. FY24E 78 करोड़ टन प्रोडक्‍शन/ऑफ-टेक का लक्ष्‍य है. जोकि FY23 के मुकाबले 7.7 करोड़ टन ज्‍यादा है. ये लक्ष्‍य इलेक्ट्रिसिटी डिमांड और रेक की उपलब्‍धता पर निर्भर हैं. 

ब्रोकरेज का कहना है, कोल इंडिया ने अगले 4 साल में 600-800 अरब रुपये के कैपेक्‍स का अनुमान रखा है. इस आधार पर कंपनी की योजना 1 btpa लक्ष्‍य हासिल करने की है. FY22-25E के दौरान  कंपनी का रेवेन्‍यू/ EBITDA 9%/16% CAGR रह सकता है. 

Coal India: कैसा रहा प्रोडक्‍शन

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, CIL का प्रोडक्‍शन अगस्त में 13 फीसदी बढ़कर 5.23 करोड़ टन रहा. पिछले साल अगस्त में उसका प्रोडक्‍शन 4.62 करोड़ टन रहा था. अगस्त में आपूर्ति (ऑफ-टेक ग्रोथ) 15.3 फीसदी बढ़कर 5.9 करोड़ टन हो गई, जो पिछले साल अगस्त में 5.12 करोड़ टन थी.

चालू वित्त वर्ष में अब तक सालाना आधार पर 11.1 फीसदी ग्रोथ के साथ 28.15 करोड़ टन उत्पादन किया. इस साल अप्रैल से अगस्त तक कोयला की कुल बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 30.55 करोड़ टन हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 28.31 करोड़ टन थी. बिजली क्षेत्र में आपूर्ति अगस्त में लगभग आठ फीसदी वृद्धि के साथ 4.7 करोड़ टन रही, जो पिछले साल अगस्त में 4.36 करोड़ टन थी.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें