PSU Stock Buy: शेयर बाजार में जारी उठापटक के बीच चुनिंदा शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिल सकती है. इनमें एक स्‍टॉक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals) है. गिरावट वाले बाजार में सोमवार (11 मार्च)  को BHEL में सपाट कारोबार हो रहा है. कंपनी को लगातार थर्मल ऑर्डर मिल रहे हैं. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने BHEL फंडामेंटल पिक बनाया है. भेल की बीते एक साल में दमदार परफॉर्मेंस रही है. बीते एक साल में इस PSU Stock में 230 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिल चुका है. 

BHEL: ₹299 का भाव छुएगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस एंटिक ने BHEL पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 299 रुपये रखा है. 7 मार्च 2024 को शेयर का भाव 257 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 16 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. सालभर में यह शेयर निवेशकों को 230 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. यानी, अगर किसी ने शेयर में एक साल पहले 1 लख रुपये लगाए तो आज उसकी वैल्‍यू 3.30 लाख रुपये से ज्‍यादा है. 6 महीने में इस PSU Stock में 80 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिल चुका है. 11 मार्च 2024 को शेयर में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. 

BHEL: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग का कहना है, भेल को लगातार थर्मल ऑर्डर मिल रहे हैं. वित्‍त वर्ष 2025 के आखिर तक 11GW के अवार्ड हो सकते हैं. 9MFY24 में कंपनी को 36,000 करोड़ का ऑर्डर मिला. सालाना आधार पर 102 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी को NLC तालाबिरा थर्मल पावर प्‍लांट (3x800 MW), DCRTPP के अल्‍ट्रा सुपर क्रिटिकल एक्‍सपेंशन यूनिट (1x800 MW) और NTPC सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्‍ट स्‍टेज-4 (2x800 MW) के ऑर्डर मिले हैं. वित्‍त वर्ष 2024 में थर्मल के 4 GW ऑर्डर मिलने का अनुमान था जबकि कंपनी ने अबतक थर्मल के 6.5 GW ऑर्डर हासिल कर लिये हैं. 

 

ब्रोकरेज का कहना है, अगले 3-4 साल में ऑर्डर सायकिल में अच्‍छाखासा रिवर्सल आ सकता है. पावर और नॉन-पावर सेगमेंट दोनों से ऑर्डर को बूस्‍ट मिलेगा. सालाना ऑर्डर इनफ्लो का अनुमान 60,000 करोड़ से 70,000 करोड़ रुपये कर दिया है. दमदार ऑर्डर, एग्‍जीक्‍यूशन में सुधार और ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते भेल की अर्निंग्‍स FY24–26 के दौरान कई गुना बढ़ने का अनुमान है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)