आपके बजट में सस्ता ये PSU शेयर, 1 से 2 साल के लिए करें खरीदारी, अनिल सिंघवी ने कहा - हर गिरावट पर SIP भी करें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने PSU सेक्टर से खरीदारी के लिए ONGC को पिक किया है. शेयर को 1 से 2 साल के लिए खरीदने की राय दी है. साथ ही हर गिरावट में SIP करने की भी सलाह है.
शेयर बाजार में अंतरिम बजट से पहले जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल में चुनिंदा कंपनियों के शेयर फोकस में हैं, जिसमें सरकारी क्षेत्र के शेयर शामिल हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने PSU सेक्टर से खरीदारी के लिए ONGC को पिक किया है. शेयर को 1 से 2 साल के लिए खरीदने की राय दी है. साथ ही हर गिरावट में SIP करने की भी सलाह है.
PSU शेयर में कमाई का मौका
अनिल सिंघवी ने कहा कि ऑयल एंड गैस के प्रोडक्शन के लिहाज से ONGC देश की दिग्गज कंपनी है, क्योंकि करीब 70 फीसदी घरेलू प्रोडक्शन कंपनी के जरिए होता है. लंबे समय बाद ONGC का ऑयल एंड गैस उत्पादन बढ़ने का अनुमान आया है. कंपनी के मोजैम्बिक ब्लॉक की शुरुआत इसी साल होगी, जिससे शेयर की री-रेटिंग हो सकती है.
सस्ता मिल रहा PSU स्टॉक
ONGC देने वाली कंपनी है, जिसकी डिविडेंड यील्ड आकर्षक 5 फीसदी के पास है. शेयर अभी भी 6 के PE पर ट्रेड कर रहा, 10 साल के औसत से 30 फीसकी के डिस्काउंट पर शेयर कारोबार कर रहा. ऐसे में शेयर को पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. FIIs ने भी सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है.
हर गिरावट पर करें SIP
ONGC के शेयर पर अनिल सिंघवी ने कहा कि स्टॉक में हर 7 फीसदी की गिरावट में SIP करनी चाहिए. शेयर पर 1 से 2 साल के लिए 300 और 330 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर 234 रुपए के भाव पर गुरुवार को बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि शेयर को लेकर भरोसा है. इसलिए आगे चलकर टारगेट में अपग्रेड भी करुंगा.