नए साल के पहले दिन ही PSU Stock हुआ रॉकेट, भाव ₹860 के पार, ब्रोकरेज ने कहा - तुरंत खरीदें
देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी का शेयर 1 जनवरी को नए 52-वीक हाई को टच किया, जोकि 861.90 रुपए का है. बता दें कि शेयर पिछले 6 महीने में 36 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन का दौर जारी है. पिछले साल जमकर कमाई कराने के बाद बाजार में तेजी बरकरार है. स्टॉक्स एक्शन के चलते कमाई का भी तगड़ी कमाई का भी मौका मिल रहा. सरकारी क्षेत्र के शेयरों में जोश जारी रहने वाला है. इसलिए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम यानी LIC के शेयर पर बुलिश राय दी है. साथ ही शेयर पर 25% अपसाइड का टारगेट भी दिया है.
नए प्रोडक्ट्स लॉन्च से होगा फायदा
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक LIC अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है, जिसका 58.5% का कम्पोजिट मार्केट शेयर है. कंपनी अब Non-participating सेगमेंट में फोकस कर रही है. बता दें कि इस सेगमेंट में मार्जिन ज्यादा होता है. इसके चलते LIC ने पिछले 6 महीनो में 3 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं.
स्टॉक पर ₹1045 का टारगेट
Citi ने जारी रिपोर्ट में कहा कि शेयर सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक 14.1 के PE पर कारोबार कर रही है. हाल ही में सरकार से मिली मीनिमम शेयरहोल्डिंग में राहत से भी स्टॉक को सपोर्ट मिलेगा. इसलिए स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही लॉन्ग टर्म के लिए शेयर 1045 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
नए साल के पहले दिन नया रिकॉर्ड
देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी का शेयर 1 जनवरी को नए 52-वीक हाई को टच किया, जोकि 861.90 रुपए का है. बता दें कि शेयर पिछले 6 महीने में 36 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. शेयर महीनेभर में करीब 30 फीसदी उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)