बजट से पहले खरीदें ये PSU Stock, 1 से 2 साल के लिए अनिल सिंघवी को पसंद, हर गिरावट पर SIP भी करें
डील के साइन होने पर Petronet LNG का मार्जिन 15 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही मुनाफा 25% बढ़ने का अनुमान है. यानी ऑपरेशनली और प्रॉफिट के लिहाज से अच्छी ग्रोथ आती दिखेगी.
1 फरवरी को पेश होने जा रहे अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन है. इसमें सरकारी क्षेत्र की कंपनियां खासकर फोकस में है. इसलिए बजट से पहले मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए PSU सेक्टर से आपके बजट में सस्ते शेयर को पिक किया है , जिसमें Petronet LNG का शेयर पसंद किया है. उन्होंने कहा कि बजट ऐलानों में ये स्टॉक फोकस में रहेगा.
Petronet LNG में करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने Petronet LNG को कैश में डिलीवरी के लिए खरीदारी की राय दी है. चुंकि सरकारी कंपनियां भरपूर एक्शन दिखा रहीं. इसमें सस्ते और आकर्षक वैल्युएसंश वाले PSU शेयर खासकर फोकस में हैं. Petronet LNG फिलहाल 8x फॉरवर्ड PE पर ट्रेड कर रहा है. शेयर इसलिए फोकस में है. क्योंकि भारत और कतर के बीच LNG इंपोर्ट को लेकर लॉन्ग टर्म डील पर बातचीत चल रही, जोकि Petronet LNG के लिए बड़ा पॉजिटिव है.
Petronet LNG को लेकर पॉजिटिव ट्रिगर
डील के साइन होने पर Petronet LNG का मार्जिन 15 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही मुनाफा 25% बढ़ने का अनुमान है. यानी ऑपरेशनली और प्रॉफिट के लिहाज से अच्छी ग्रोथ आती दिखेगी. इसके अलावा कोच्चि से लेक तूतीकोरन तक 425 किलोमीटर की तीसरी पाइपलाइन बिछाने का काम Petronet LNG जल्द शुरू करने वाली है.
⚡️'आपके बजट में सस्ता शेयर'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 23, 2024
पाएं दमदार फंडामेंटल वाला सस्ता बजट शेयर
शेयर ऐसे जिन्हें बजट के ऐलानों से होगा फायदा #Budget2024 में क्यों होगा Petronet LNG पर फोकस?
अनिल सिंघवी को क्यों पसंद हैं Petronet LNG? #PetronetLNG #BudgetOnZee #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/RADoS9VyPP
Petronet LNG क्यों मिल रहा सस्ता?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Petronet LNG का शेयर सस्ते में मिलने की वजह पेट्रोकेम कारोबार में एंट्री के चलते शेयर में तेज गिरावट दर्ज की गई. पेटकेम बिजनेस में जाने से कंपनी के लिए रेडीमेड कस्टमर्स भी हैं. इसमें BPCL, HPCL, IOCL बड़ा नाम शामिल है, जोकि प्रोमोटर्स भी हैं.
हर गिरावट पर SIP की सलाह
Petronet LNG के शेयर में SIP की भी राय है. शेयर में हर 25 रुपए की गिरावट पर SIP करें. अनिल सिंघवी ने कहा कि जब भी गिरावट आए निवेशक शेयर में SIP करें. शेयर पर 1 से 2 साल के नजरिये से खरीदें. शेयर पर 350 से 425 रुपए का अपसाइड टारगेट है. फिलहाल शेयर 246 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा. उन्होंने कहा कि अगले 4 साल में सरकारी कंपनी मुनाफा डबल कर सकती है.
12:25 PM IST