PSU Stock 6 दिनों की रैली में 75% उछला, हाल ही में ₹30 पर आया था यह IPO; अब आगे क्या करें निवेशक?
PSU Stock: हाल ही में लिस्ट हुई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी IREDA Share में 6 दिनों से बुल रन जारी है, जिसमें यह शेयर 75% से ज्यादा उछल चुका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाइम के लिहाज से निवेशित रहने की सलाह दी है.
PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी IREDA के शेयर में जबरदस्त रैली देखी जा रही है. पिछले कई कारोबारी सत्रों से इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है. केवल 6 कारोबारी सत्रों की तेजी में यह शेयर 63 रुपए से बढ़कर 112 रुपए पर पहुंच गया. यह तेजी 75% से ज्यादा की है. हाल ही में इसका आईपीओ आया था, जिसके लिए इश्यू प्राइस 32 रुपए का था. उसके मुकाबले शेयर साढ़े तीन गुना से ज्यादा उछल चुका है. निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अब उन्हें क्या करना चाहिए.
32 रुपए का आया था IREDA IPO
IREDA IPO नवंबर में आया था जिसका इश्यू प्राइस 32 रुपए था. 29 नवंबर को इसकी लिस्टिंग 50 रुपए पर हुई थी. उसके मुकाबले भी यह शेयर दोगुना से ज्यादा हो चुका है. फिलहाल जो इस स्टॉक में तेजी आई है उसका कारण है कि कंपनी ने रीटेल डिविजन को लॉन्च किया है. इसके तहत वह PM-KUSUM योजना, रूफटॉप सोलर और अन्य तरह के B2C सेगमेंट को टारगेट करेगी.
1 लाख करोड़ के बाजार पर नजर
PM-KUSUM Yojana का मकसद एग्रीकल्चर सेक्टर को सोलर एनर्जी पर शिफ्ट करना है. इस योजना का संचालन मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी यानी MNRE की तरफ से किया जाता है. बाजार के जानकारों का मानना है कि एग्रीकल्चर सेक्टर को सोलर एनर्जी पर शिफ्ट करने के कारण यह मार्केट करीब 1 लाख करोड़ रुपए का बनता है और IREDA जैसी कंपनियों के लिए यहां बड़ा मौका है. यह एक ऐसी कंपनी है जो सोलर एंड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के प्रोजेक्ट को फाइनेंस करती है.
6 दिसंबर से जारी है बुल रन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, IREDA ने 5 दिसंबर को रीटेल डिविजन को लॉन्च किया है. 6 दिसंबर से ही इस स्टॉक में मोमेंटम बनने की शुरुआत हुई है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने यह भी सुझाव दिया कि सस्टेनेबल इन्वेस्टिंग को ध्यान में रखते हुए 1-2 फीसदी असेट अंडर मैनेजमेंट यानी UAM डोमेस्टिक पेंशन एंड इंश्योरेंस फंड के रिन्यूएबल एनर्जी बॉन्ड के लिए रखा जाना चाहिए.
IREDA में पता चला ना HOLD करने का कमाल🤩
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) December 11, 2023
बार-बार कह रहा हूं- Time Target के हिसाब से रखिए शेयर🤑🫰
अब IREDA में क्या करें?👇 https://t.co/a41e1Bjqs7
निवेशकों को बने रहने की सलाह
बाजार के जानकारों का ऐसा भी मानना है कि बहुत जल्द इस कंपनी को Navratna का दर्जा मिल सकता है जिससे कामकाज में और सुधार होगा. 11 दिसंबर को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक में HOLD की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में टाइम के हिसाब से निवेश करें. प्राइस के हिसाब से कोई टारगेट नहीं रखें. जो निवेशक निवेशित हैं उनके लिए बने रहने की सलाह है.
03:15 PM IST