PSU Bank Stocks to BUY: मार्च सिरीज के पहले कारोबारी सत्र में बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर बाजार ने भी न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 770 रुपए (SBI Share Price Today) के पार पहुंच गया है. ब्रोकरेज फर्म्स को इस PSU Bank पर जबरदस्त भरोसा है. शेयरखान ने तो अपने टारगेट को 17 फीसदी से ज्यादा अपग्रेड किया है.

SBI Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के लिए टारगेट प्राइस को 780 रुपए से बढ़ाकर 915 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नियर-टू-मीडियम टर्म में इस सेक्टर के लिए हेडविंड के बावजूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1% से ऊपर और रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 18-20% के दायरे में बने रहने की उम्मीद है.

SBI के आउटलुक पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा

नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर जो दबाव बन रहा है वह क्रेडिट कॉस्ट के नॉर्मलाइजेशन से कंपेनसेट हो जाने की उम्मीद है. इसके अलावा ऑपरेशनल एक्सपेंस का ग्रोथ भी कम है. कुल मिलाकर इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव कम पड़ेगा. बैंक का लोन ग्रोथ हेल्दी बने रहने की उम्मीद है. प्राइवेट कैपेक्स पिक कर रहा है जिससे कॉर्पोरेट एंड MSME लोन बुक में तेजी आएगी. रीटेल लोन ग्रोथ मॉडरेट रहने पर भी असर बहुत ज्यादा नहीं होगा.

SBI Share Price History

3 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 770 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 777 रुपए है जो इसने 21 फरवरी 2024 को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. क्लोजिंग आधार पर SBI Share ने इस हफ्ते सवा फीसदी, दो हफ्ते में करीब 2 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी, इस साल अब तक करीब 20 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी, एक साल में 43 फीसदी, दो साल में करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)