रियल्टी स्टॉक से बनेगी मुनाफे की 'बिल्डिंग', तुरंत खरीदें ये शेयर, ब्रोकरेज ने 67% बढ़ाया टारगेट
Stocks to Buy: प्रेस्टीज एस्टेट ने Q3FY24 में 3 नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किये. यानी कंपनी के किसी भी तिमाही में हाईएस्ट लॉन्चेस किये. नई तिमाही में बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई में और लॉन्चेज आएंगे.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन है. हलचल वाले बाजार में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. इसमें रियल्टी स्टॉक्स भी शामिल हैं. दमदार फंडामेंटल शेयरों पर ब्रोकरेज रेटिंग और टारगेट बढ़ा रहे. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Prestige Estate के शेयर पर ताजा रिपोर्ट जारी दिया है. शेयर पर 67% टारगेट बढ़ाया है.
खरीदें रियल एस्टेट स्टॉक
Nuvama ने ताजा रिपोर्ट में Prestige Estate पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर पुराने टारगेट को भी अपग्रेड किया है, जिसे 1596 रुपए कर दिया है. पहले शेयर 956 रुपए का टारगेट था. शेयर पर नया टारगेट मौजूदा भाव से 16% ऊपर है. प्रेस्टीज एस्टेट का शेयर 9 जनवरी को 1338.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
क्यों खरीदें Prestige Estate?
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक Prestige Estate की Q3FY24 में प्री सेल्स सालाना आधार पर 111% बढ़ी है. यह FY23 की कुल बुकिंग से 26% ज्यादा है. कलेक्शन भी कंपनी के बेस्ट एवर रहे. ऐसे में अनुमान है कि सेल्स मोमेंटम जारी रहेगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
प्रेस्टीज एस्टेट ने Q3FY24 में 3 नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किये. यानी कंपनी के किसी भी तिमाही में हाईएस्ट लॉन्चेस किये. नई तिमाही में बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई में और लॉन्चेज आएंगे. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY24 में प्री सेल्स के 20 हज़ार करोड़ के गाइडेंस से ज्यादा करेगा. कंपनी का एग्जीक्युशन भी बढ़िया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:56 AM IST