Stock to Buy: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने एक बार फिर 'खुलासा बम' फोड़ा है. इस बार भी रिपोर्ट का कनेक्शन अदाणी ग्रुप से है और आरोप सेबी प्रमुख पर लगे हैं. हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट का असर सोमवार को शेयर बाजार खुलने पर दिखेगा. ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने कमाई के लिए दो स्टॉक्स को टेक्निकल पिक चुना है. इनमें Paradeep Phosphates और Exide Industries शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि हिंडेनबर्ग ने दावा किया कि बुच और उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस में स्थित अज्ञात ऑफशोर फंडों में अघोषित निवेश किया है - ऐसी संस्थाएं जिनका उपयोग कथित तौर पर समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी के बड़े भाई विनोद अडानी द्वारा फंडों की राउंड ट्रिपिंग और स्टॉक की कीमतों को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

Paradeep Phosphates Share Price Traget

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने Paradeep Phosphates को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस फर्टिलाइजर स्टॉक का टारगेट प्राइस 110 रुपये है. 9 अगस्त 2024 को शेयर 86.88  रुपये पर बंद हुआ था. स्टॉप लॉस 77 रुपये रखना है. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 27 फीसदी उछल सकता है. यह कॉल 60 दिनों के लिए वैलिड है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक में करेक्शन आया है और 82 के महत्वपूर्ण SOEMA लेवल पर स्टेबल हुआ है. इससे आने वाले दिनों स्टॉक में तेजी बन रही है.  

ये भी पढ़ें- Hindenburg आरोपों पर Adani Group की सफाई- 'अफवाह है, हमारा कोई कनेक्शन नहीं'- सुप्रीम कोर्ट भी कर चुका है खारिज

Exide Industries Share Price Traget

प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस बैटरीज स्टॉक का टारगेट प्राइस 557 रुपये है. 9 अगस्त 2024 को शेयर 493.10 रुपये पर बंद हुआ था. स्टॉप लॉस 470 रुपये रखना है. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 13 फीसदी उछल सकता है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि पिक जोन 585 के लेवल से स्टॉक में अच्छा खासा करेक्शन आया है और यह 100 पीरियड MA के महत्वपूर्ण लेवल 475 के पास आया है, जहां से इसमें कंसोलिडेशन दिखा है. आगे स्टॉक में तेजी आने की संभावना है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)