शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. इस एक्शन वाले बाजार में चुनिंदा सेक्टर फोकस में हैं. इसमें पावर सेक्टर शामिल हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज सेक्टर और स्टॉक्स पर बुलिश नजर आ रहे. पावर सेक्टर का शेयर CG Power भी रडार पर है, जिसपर ब्रोकरेज फर्म UBS ने कवरेज शुरू किया है. साथ ही खरीदारी की रेटिंग के साथ अपसाइड का टारगेट दिया है. 

Power Stock दौड़ने को तैयार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CG Power के स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही शेयर पर 580 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ताजा रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि बेहतरीन एग्जीक्यूशन से इंडस्ट्री से ज्यादा रिटर्न आने का अनुमान है. सेक्टर की बड़ी क्षमता वाली कंपनियों को अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़िया ट्रेंड से फायदा मिलेगा. CG Power के लेकर पूरे सेक्टर में सबसे बेहतर अर्निंग्स ग्रोथ करने की संभावना है.

रिपोर्ट के मुताबिक CG Power को नए प्रोडक्ट्स और मार्केट के ज़रिए डबल-डिजिट आय ग्रोथ संभव है. कंपनी का फोकस एक्सपोर्ट, क्षमता विस्तार और टेक्नोलॉजी पर फोकस है. साथ ही सेमीकंडक्टर वैल्यू चैन में विस्तार से भी ग्रोथ का अनुमान है. 

CG Power: आय का ट्रेंड

साल     अनुमानित आय (₹ करोड़)

FY26E   12408

FY25E   10180

FY24E   8343  

FY23    6972

CG Power स्टॉक परफॉर्मेंस 

CG Power का शेयर BSE पर 467 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर महीने भर में सपाट ही रहा है, लेकिन 6 महीने की अवधि में स्टॉक करीब 22 फीसदी उछल चुका है. शेयर ने सालभर की अवधि में 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 501.75 रुपए है, जोकि पिछले साल 23 नवंबर को टच किया था. कंपनी का मार्केट कैप 71,400 करोड़ रुपए के आसपास है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)