₹90 का यह Power PSU Stock चमका देगा आपका पोर्टफोलियो, मिलेगा 95% का सुपर रिटर्न
Power PSU Stocks to BUY: NHPC हाइड्रो पावर की देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है और इसका मार्केट शेयर 15% है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. लॉन्ग टर्म में यह डबल हो जाने की उम्मीद है.
Power PSU Stocks to BUY: सरकार रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी एक्सपैंशन को लेकर काफी अग्रेसिव है. इस सेगमेंट में हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी के ग्रोथ को लेकर बड़े काम किए जा रह हैं. NHPC इस सेगमेंट की एकमात्र सरकारी कंपनी है. इसकी हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी कैपेसिटी 7 GW है. यह देश के कुल हाइड्रो पावर का 15% है. कंपनी के ग्रोथ आउटलुक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश है और वर्तमान स्तर से इस शेयर के डबल हो जाने का अनुमान लगाया गया है. यह शेयर 90 रुपए पर बंद हुआ.
NHPC की कैपेसिटी 3 गुना हो जाएगी
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने NHPC शेयर को लेकर एक डीटेल रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कैपेसिटी एक्सपैंशन को लेकर मेगा कैपेक्स किया जा रहा है. इसकी मदद से वर्तमान में जो इसकी हाइड्रो पावर कैपेसिट 7 GW की है वह FY28 तक 12 GW पर पहुंच जाएगी. इसके साथ की कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 20% पर पहुंच जाएगा. 8.3 GW की कैपेसिटी अंडर सर्वे है. एकबार क्लियरेंस मिल जाने के बाद कंपनी की ओवरऑल कैपेसिटी तीन गुना बढ़कर 24.6 GW पर पहुंच जाएगी.
विंड और सोलर में भी डायवर्सिफिकेशन
रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में कंपनी सोलर और विंड एनर्जी में भी डायवर्सिफिकेशन कर रही है. वर्तमान में यह कैपेसिटी 173 MW की है जिसे अगले पांच सालों में 1600 MW तक पहुंचाने की योजना है. FY24-27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू/EBITDA और नेट अर्निंग 8.8%/ 12.0%/ 5.2% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. एबिटा मार्जिन बढ़कर o 55.8% तक पहुंच जाने की उम्मीद है.
NHPC Share Price Target
कुल मिलाकर हाइड्रो पावर में लीडिंग पोजिशन, स्ट्रॉन्ग रेवेन्यू ग्रोथ आउटलुक, कैपेक्स प्लान और प्रॉफिट मार्जिन में सुधार के कारण ब्रोकरेज ने NHPC के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है और अगले 24 महीने के लिहाज से 176 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 95% ज्यादा है.
NHPC Share Price History
NHPC का शेयर 90 रुपए की रेंज में है.15 जुलाई को स्टॉक ने 118 रुपए का हाई बनाया था. अपने हाई से यह 25% करेक्ट हो चुका है. पिछले एक महीने में शेयर में 4 फीसदी, तीन महीने में 20 फीसदी का करेक्शन आया है. इस साल अब तक 37 फीसदी, एक साल में 73 फीसदी और दो साल में 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)