Power PSU Stock: महारत्न पावर कंपनी NTPC के शेयर में चौथी तिमाही के नतीजों के बाद खरीदारी का मौका बन रहा है. कंपनी के नतीजे मौटे तौर पर अनुमान के मुताबिक रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर जोरदार तेजी को तैयार नजर आ रहा है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों की वेल्थ डबल कर चुका है. ब्रोकरेज ने करीब 25 फीसदी तक अपसाइड के लिए स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. 

NTPC: कहां तक जाएगा भाव?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने NTPC पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 415 से बढ़ाकर 445 रुपये प्रित शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. थर्मल में अर्निंग्स को लेकर विजिबिलिटी बेहतर हुई है. FY25-29 के लिए रेगुलेटेड ROE 15.5 फीसदीप पर है.  

CITI ने एटीपीसी पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 407 से बढ़ाकर 467 रुपये प्रति शेयर किया है. CLSA ने 441 के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 

 

मॉर्गन स्टैनली ने NTPC पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 390 रखा है. बर्नस्टीन ने 380 के टारगेट के लिए 'आउटपरफॉर्म' की सलाह बनाए रखी है. 

NTPC: 1 साल में पैसा डबल 

NTPC के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में दमदार रही है. सालभर में शेयर 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न रहा है. 6 महीने में शेयर 45 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर का रिटर्न 20 फीसदी के आसपास रहा है. तीन महीने में शेयर 10 फीसदी उछल चुका है. सोमवार (27 मई) को शेयर में हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. हालांकि बाद में ऊपरी स्तरों से बिकवाली हुई और शेयर करीब 1.5 फीसदी टूट गया. 

NTPC: कैसे रहे Q4 नतीजे 

NTPC का Q4 में प्रॉफिट 2% घटकर 5556 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू करीब 3% उछाल के साथ 42532 करोड़ रुपये हो गया. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 5.48 रुपये से बढ़कर 5.70 रुपये हो गया. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में एनटीपीसी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2% उछाल के साथ 11334 करोड़ रुपये रहा.

जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का मार्जिन 20 bps घटकर 26.7% रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 22.05% से घटकर 19.58% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 13.73% से घटकर 13.06% रहा. डेट इक्विटी रेशियो 1.24% रहा जो एक साल पहले 1.34% था. NTPC के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 32.50% यानी प्रति शेयर 3.25 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.  

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)