शुक्रवार को कमाई कराने वाले 3 दमदार Stocks, जान लें टारगेट और धीरे से काट लें मुनाफा
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में मोतीलाल ओसवाल ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए Zomato, Coal India और Shriram Finance को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार ने गुरुवार को नया कीर्तिमान स्थापित किया. निफ्टी ने पहली बार 25000 का आंकड़ा पार किया. रिजल्ट का सीजन चल रहा है और अच्छे रिजल्ट के दम पर स्टॉक्स भी अपना दमखम दिखा रहे हैं. कुल मिलाकर बाजार का ट्रेंड और मोमेंटम पॉजिटिव है. इस तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए इन स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट डीटेल समेत पूरी डीटेल.
Zomato Share Price Target
Zomato के लिए पोजिशनल आधार पर 246 रुपए का टारगेट दिया गया है. 224 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 238 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी ने रिजल्ट जारी किया है. जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ (YoY) पर पहुंचा. सालाना आधार पर इनकम 2416 करोड़ से बढ़कर 4,206 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. कामकाजी मुनाफा 48 करोड़ के मुकाबले 177 करोड़ रुपए पर आ गया है. Q1 में कंपनी का मार्जिन 4.2% रहा है.
Coal India Share Price Target
देश की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर Coal India का शेयर 540 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 520 रुपए का स्टॉपलॉस और 574 रुपए का टारगेट दिया गया है. पिछले 7 कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर हरे निशान में बंद हो रहा है. इस तेजी में यह 487 रुपए से 540 रुपए तक आ गया है. जून तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 1% उछाल के साथ 36464 करोड़ रुपए , नेट प्रॉफिट 4% उछाल के साथ 10944 करोड़ रुपए रहा. कोल प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 8% और उठाव में 6% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
Shriram Finance Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NBFC की दिग्गज कंपनी Shriram Finance का शेयर 2989 रुपए पर बंद हुआ. 2918 रुपए का स्टॉपलॉस और 3100 रुपए का टारगेट दिया गया है. 3059 रुपए 52 वीक हाई है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. दो कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में तेजी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:50 PM IST