Stock Of The Day: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. ऐसे में दमदार शेयरों में ट्रेडिंग का मौका है. खासकर बैंकिंग और NBFC सेक्टर के शेयर फोकस में रहने वाले हैं. अनिल सिंघवी ने आज (28 मार्च) को खरीदारी के लिए वायदा बाजार से दमदार शेयर चुना है, जोकि पीरामल एंटरप्राइसेज है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार खुलते ही खरीदें शेयर 

मार्केट गुरु ने कहा कि आज Piramal Ent Fut को खरीदें. शेयर को 820 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर ऊपर में 856, 866 और 880 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर बुधवार को 841.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

गाइडलाइन में राहत का दिखेगा असर

अनिल सिंघवी ने कहा कि बैंक और NBFCs को अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स (AIF) में निवेश को लेकर RBI की गाइडलाइन के बाद पीरामल एंटरप्राइसेज का शेयर 10 फीसदी तक गिर गया था. अब गाइडलाइन में थोड़ी रियायत दी गई है. इसके तहत निवेश की प्रोविजनिंग में राहत मिली है.  ऐसे में शेयर में रिकवरी देखने को मिल सकती है. 

बाजार के लिए क्या हो स्ट्रैटेजी

मार्केट गुरु ने कहा कि अमेरिकी बाजार में तेजी लौटने से ग्लोबल संकेत दमदार हो गए हैं. वहीं, FIIs और घरेलू फंड्स के आंकड़े हैं. ऐसे में मिलेजुले सुस्त या कमजोर शुरुआत पर तुरंत खरीदें. साथ ही गिरावट पर खरीदारी की रणनीति रखें. अनिल सिंघवी ने कहा कि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में अब भी खरीदारी का मौका है. NAV बढ़ाने के लिए फंड्स खरीदारी करेंगे. इसलिए निवेशक छोटे मुनाफे में ना बेचें, बल्कि Hold करें. साथ ही 1 से 2 महीने के नजरिए से निवेश करें.