Top stocks to buy: पैसा बनाने वाले 5 क्वालिटी स्टॉक, 12 महीने में मिल सकता है 23% तक रिटर्न
Top Stocks to Buy: फेडरल रिजर्व की ओर से जारी मिनट्स के बाद अब ऐसी संभावना है कि ब्याज दरों पर केंद्रीय बैंक का रुख नरम रहेगा. इस सेंटीमेंट के चलते अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई. डाउ जोंस में 95 अंकों (0.28%) की तेजी रही, S&P 500 में 0.59 फीसदी, नैस्डैक में 0.99 फीसदी का उछाल रहा. ब्याज दरों में नरमी के सेंटीमेंट के चलते डॉलर इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही और यह फिसल कर 106 पर आ गया. SGX Nifty में भी तेजी रही. इस बीच, कंपनियों के सितंबर तिमाही नतीजे और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ क्वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां शेयरखान (Sharekhan) के 5 स्टॉक पिक्स लिए हैं. इन स्टॉक्स में 1 साल में 23 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.