इन 2 दिग्गज केबल शेयरों में होगी ताबड़तोड़ कमाई, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, जान लें TGT
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Aug 20, 2024 03:23 PM IST
Stocks to BUY: शेयर बाजारों में सुस्ती खत्म होती दिख रही है और बाजार एक बार फिर से बढ़त पर नजर आ रहे हैं. निवेशकों के लिए बढ़िया कमाई के मौके भी बन रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस UBS ने ऐसे दो शेयरों पर कवरेज शुरुआत की है, जहां अच्छे फंडामेंटल्स और ग्रोथ आउटलुक के चलते बड़े रिटर्न बन सकते हैं. ब्रोकरेज ने वायर्स और केबल इंडस्ट्रीज पर बुलिश राय देते हुए KEI Industries और Polycab पर खरीदारी की राय दी है.
1/4
UBS वायर्स और केबल इंडस्ट्रीज पर बुलिश
UBS वायर्स और केबल इंडस्ट्रीज पर बुलिश है. वायर्स और केबल की ग्रोथ GDP की 2 गुना रहने की उम्मीद है. क्षमता विस्तार, मजबूत डोमेस्टिक मांग, capex और रियल एस्टेट साइकिल में सुधार से फायदा मिलेगा. साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन में बढ़त से मजबूत ग्रोथ आएगी. ग्लोबल सप्लाई चैन में शिफ्ट होने से इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा. केबल और वायर सेगमेंट की आय में 20% और EBITDA में 25% से सालाना ग्रोथ का अनुमान भी है.
2/4
UBS ने KEI Industries और Polycab पर कवरेज शुरू की
TRENDING NOW
3/4
Polycab Share Price Target
4/4