Sunteck Share Price: सरकार ने बजट 2023 में पीएम आवास योजना (PM Awas yojna) को 66% बढ़ा दिया है. अब इसे बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. बजट में ग्रोथ सीधे अफोर्डेबल हाउसिंग के विकास को प्रभावित करेगी और देश के सामने आवास की कमी को दूर करेगी. अफोर्डेबल हाउसिंग बनाने वाली रियल्टी कंपियों को इसका फायदा मिलेगा.
1/4
खरीदें सनटेक रियल्टी
ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज ने रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. रियल्टी कंपनी के Q3FY23 नतीजे अच्छे रहे. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 400 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की.
2/4
45% तक मिल सकता है रिटर्न
Sunteck Realty के शेयर पर Kotak Securities ने 500 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 3 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 346.55 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 153.45 रुपये या करीब 45% का रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज ने कहा, हेल्दी सेल्स परफॉर्मेंस, डिलीवरी और राजस्व मान्यता में तेजी लाने की जरूरत है. मैनेजमेंट FY24E के लिए 2400 करोड़ रुपये की बिक्री को टारगेट कर रहा है, जो कल्याण, वासिंद और बोरीवली में लॉन्च द्वारा समर्थित है.
4/4
नई मिड-इनकम प्रोजेक्ट्स की शुरुआत
नई मिड-इनकम प्रोजेक्ट्स की शुरुआत और बिक्री को बनाए रखना प्रमुख उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा. आने वाली परियोजनाओं का Sunteck के ग्रॉस एसेट वैल्यू (GAV) में 62% हिस्सा है. (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.