Oil Stocks दिखाने लगे तेजी का ट्रेंड, ब्रोकरेज ने कहा- ये 3 शेयर पोर्टफोलियो में जरूर रख लो
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Jun 12, 2024 03:33 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में नई सरकार की गठन के बाद सरकारी शेयरों में फिर से तेजी लौटती दिख रही है. खासकर ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर फिर से बढ़त लेने लगे हैं. कच्चे तेल की कीमतों में रिबाउंड के चलते ऑयल सेक्टर के शेयरों में अच्छी कमाई के मौके बन रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस HSBC कई Oil Stocks पर बुलिश है. हाउस ने HPCL, BPCL और IOCL में पर अपनी BUY की रेटिंग बरकरार रखी है साथ ही तीनों ही स्टॉक्स के लिए लंबे टारगेट भी दिए हैं.
1/5
HSBC on HPCL (CMP 526)
2/5
HSBC on BPCL (CMP 613)
ब्रोकरेज ने BPCL पर BUY की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 910 पर रखा है. अभी ये स्टॉक 613 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसमें 1 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज हो रही थी. स्टॉक छह महीनों में 37 पर्सेंट तो 1 साल में 65 पर्सेंट चढ़ चुका है. कंपनी अपनी नई रिफाइनरी खोलने की योजना को लेकर भी चर्चा में थी, हालांकि बुधवार को इनकी ओर से बयान आया है कि अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
TRENDING NOW
3/5
HSBC on IOCL (CMP 168)
4/5
कच्चे तेल की मांग में सुधार से Oil Stocks को होगा फायदा
5/5