बाजार की गिरावट में भी बनेगा पैसा, 3 Midcap Stocks पर एक्सपर्ट को भरोसा; आई BUY की राय
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Sep 04, 2024 04:21 PM IST
Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में लंबा बुल रन है और Morgan Stanley की मानें तो बाजार के बुल रन का आधा फेज़ ही पूरा हुआ है. हां, ग्लोबल बाजारों में बिकवाली का असर घरेलू बाजारों में भी दिखा, लेकिन भारतीय बाजार में कोई निगेटिव ट्रिगर नहीं दिख रहा. वैसे आज बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं. मिडकैप इंडेक्स पर गिरावट आई थी, लेकिन इंडेक्स ने नुकसान को रिकवर भी कर लिया और हल्की बढ़त पर बंद हुआ.
1/4
हेमांग जानी को पसंद हैं ये 3 Midcap Stocks
2/4
Short Term Pick- LT Foods
शॉर्ट टर्म के लिहाज से LT Foods में खरीदारी की राय है. ग्लोबल FMCG कंपनी है. राइस में इनके काफी अच्छे ब्रांड्स हैं. हाल ही में कंपनी ने कहा कि वो मिडिल ईस्ट में फोकस रहेगा और कई प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च होने हैं. शेयर अभी 397 के आसपास ट्रेड कर रहा है. टेक्निकल स्ट्रक्चर भी इसमें अच्छा बन रहा है. इसमें आपको 1 से 3 महीने के लिए 475 रुपये के टारगेट के लिए निवेश करने की सलाह है.
TRENDING NOW
3/4
Positional Term Pick- PCBL
मीडियम टर्म यानी 3 से 6 महीनों के लिए आप PCBL में निवेश करके चल सकते हैं. पहले कंपनी Philip Carbon Black नाम से जानी जाती थी. आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है. हाल ही में इन्वेस्टर कॉन्कॉल हुई थी, जिसमें इन्होंने एग्रेसिव पोजीशनिंग दिखाई थी. स्पेशलिटी केमिकल्स से बड़ा EBITDA कंपोनेंट आ सकता है. ग्रोथ आउटलुक भी बढ़िया है. चीन में कंसॉलिडेशन दिख रहा है, उसका फायदा इनको मिलेगा. अभी 512 रुपये के आसपास चल रहा है. 16 पर्सेंट का अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है. इसमें आप 630 रुपये के लेवल के लिए निवेश करके चल सकते हैं
4/4