Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को सुस्ती दिखी है. बाजार में लगातार 13 दिनों की तेजी पर ऐसा लग रहा था कि हल्की मुनाफावसूली आ सकती है. हालांकि, बाजार में रिकवरी भी रही. लेकिन अच्छी बढ़त मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिखाई दी. बाजार की सुस्ती में भी मिडकैप इंडेक्स 200 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा था.
1/4
Midcap Stocks to BUY
अगर बाजार में मिडकैप स्टॉक्स से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया स्टॉक्स के ढेरों ऑप्शन हैं. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठारी की ओर से 3 बेहतरीन मिडकैप Picks आए हैं, जिनमें पैसा लगाया जा सकता है.
2/4
Short Term- Gland Pharma
शॉर्ट टर्म यानी 1 से 3 महीने के लिए फार्मा स्टॉक Gland Pharma में खरीदारी की राय है. शेयर अभी 1895 के आसपास चल रहा है. इसमें आपको 2,000 के लेवल के लिए खरीदारी करके चलनी है. शॉर्ट टर्म चार्ट पर पहले ही ओवरसोल्ड जोन में आ चुका है. पॉजिटिव क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है. यहां से चढ़ता है तो 2,000 तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं.
शिपिंग स्टॉक Cochin Shipyard में पोजिशनल लिहाज से खरीदारी की राय है. स्टॉक अभी 1,883 के आसपास चल रहा है. इसमें 3-6 महीने के लिए 2,050 रुपये के लेवल के लिए खरीदारी करनी है. तकरीबन 3,000 के लेवल से इसमें करेक्शन हुआ था, प्रॉफिटबुकिंग आई थी. शॉर्ट टर्म चार्ट पर स्टॉक काफी ज्यादा ओवरसोल्ड हो चुका है. अब 1900 के लेवल से मजबूत बाउंसबैक दिख सकता है.
4/4
Long Term- Jio Financial Services
लॉन्ग टर्म के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में खरीदारी करके चलनी है. मौजूदा वक्त में शेयर 348 रुपये के आसपास चल रहा है. इसमें आपको 9 से 12 महीनों के लिए 425 रुपये का टारगेट प्राइस लेकर चलना है. 335 तक के लेवल तक जब भी स्टॉक में गिरावट आए, इसे और खरीदने की सलाह है. इसमें 1-2 महीने से कंसॉलिडेशन दिख रहा था. कल रेंज ब्रेकआउट दिखा है. यहां से नए रेंज की शुरआत होने के कन्फर्मेशन मिल रहे हैं. ऐसी खबर है कि आने वाले साल में स्टॉक निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल हो सकता है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.