Stocks to buy: इस हफ्ते SBI, Vedanta, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत इन 5 स्टॉक्स में खरीद की सलाह, जानें TGT
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Feb 07, 2023 06:30 AM IST
Stocks to buy: पांच दिनों की तेजी पर विराम लग गया है और हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट दिखी. सेंसेक्स 334 अंकों की गिरावट के साथ 60506 और निफ्टी 89 अंकों की गिरावट के साथ 17764 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 125 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 41375 के स्तर पर बंद हुआ. IIFL Securities के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते के लिए पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. आइए इस हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
1/5
Bank Of Baroda
Bank Of Baroda का शेयर सोमवार को 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 167.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस 175 रुपए का दिया गया है, जबकि 156 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. दिसंबर तिमाही में बैंक का रिजल्ट शानदार रहा है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 75 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 3853 करोड़ रहा था.
2/5
State Bank of India
State Bank of India का शेयर सोमवार को 0.22 फीसदी के उछाल के साथ 545.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए इस हफ्ते का टारगेट 610 रुपए और 505 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 630 रुपए और न्यूनतम स्तर 425 रुपए है. दिसंबर तिमाही में बैंक ने ब्लॉकबस्टर रिजल्ट दिया है. प्रॉफिट 68 फीसदी उछाल के साथ 14205 करोड़ रहा है.
TRENDING NOW
3/5
Ashok Leyland
4/5
Mahindra & Mahindra Financial Services
Mahindra & Mahindra Financial Services का शेयर सोमवार को 7.5 फीसदी की तेजी के साथ 262 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह स्टॉक 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर है. इसके लिए एक्सपर्ट ने 275 रुपए का टारगेट और 234 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 11.75 फीसदी उछाल के साथ 3324 करोड़ रही.
5/5