'रिटर्न मशीन' बनेंगे ये 3 Stocks, अभी खरीद लें- 29% ऊपर जाएगा भाव
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Oct 07, 2024 04:59 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में ग्लोबल ट्रिगर्स के चलते लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले हफ्ते से ही सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार करेक्शन दिखा है. लेकिन इस बीच स्टॉक्स में हलचल भी बनी हुई है और ब्रोकरेजेज की ओर से स्टॉक्स पर अपग्रेड और अपडेट्स भी आ रहे हैं. ऐसे में पोर्टफोलियो में सही स्टॉक हो तो गिरते बाजार में भी अच्छी कमाई हो सकती है. अगर आप अपने पोर्टफोलियो में अच्छे स्टॉक्स शामिल करने का सोच रहे हैं, ब्रोकरेजेज की ओर से सुझाए गए स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं.
1/4
Brokerage Stocks
2/4
Jefferies on IndusInd Bank
Jefferies ने IndusInd Bank पर खरीदारी की सलाह दी है. यहां आपको BUY की रेटिंग के साथ 1750 रुपये का टारगेट मिला है, जो पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 26% का अपसाइड टारगेट है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट दिखाता है कि सितंबर-24 में डिपॉजिट ग्रोथ स्थिर रही है. रिटेल डिपॉजिट भी 16% ईयर-ऑन-ईयर ग्रोथ के साथ स्थिर है. हां, लोन ग्रोथ में जरूर लगातार गिरावट आई है.
TRENDING NOW
3/4
UBS on Sun Pharma
UBS ने Sun Pharma पर खरीदारी की राय दी है. यहां BUY की रेटिंग के साथ 2450 रुपये का लक्ष्य दिया गया है, जोकि इसके पिछले क्लोजिंग भाव का 28% अपसाइड टारगेट है. शेयर सोमवार को 1901 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. ब्रोकरेज ने कहा कि स्पेशियलिटी बिजनेस में तीन सालों में 30% से ज्यादा प्रॉफिट के ट्रेंड से स्टॉक की री-रेटिंग हो सकती है. कंपनी का बड़ा कैश बैलेंस और मजबूत FCF से स्पेशियलिटी बिजनेस में लगातार मजबूती देखने को मिल सकती है. कंपनी Lanreotide और Tolvaptan जैसे जेनेरिक मेड की लॉन्चिंग भी कर सकती है.
4/4