Stocks to Buy: पोर्टफोलियो में शामिल करें मजूबत फंडामेंटल वाले ये 5 स्टॉक्स, मिलेगा बंपर रिटर्न, चेक करें TGT
Written By: संजीत कुमार
Mon, Jan 23, 2023 05:19 PM IST
Stocks to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा. ग्लोबल बाजार से मिले पॉजिटिव संकेतों से सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया. ऐसे में अगर आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना चाहते हैं तो ब्रोकरेज ने आपके लिए 5 ऐसे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स चुने हैं, जिसमें निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल सकता है.
1/5
Petronet LNG
ब्रोकिंग फर्म शेयरखान ने पेट्रोनेट एलएनजी में खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. उसने 12 महीने के नजरिए से शेयर में निवेश करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 248 रुपये का दिया है. LNG कीमतों में गिरावट से वैल्यूम में रिकवरी आएगी. 23 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 226.55 रुपये रहा. शेयर में आगे निवेशकों को 10% तक रिटर्न मिल सकता है.
2/5
CAN FIN Homes
CAN FIN Homes पर Sharekhan ने Buy की रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने कहा, CAN FIN Homes का Q3 नतीजा अनुमान के मुताबिक रहा. डिस्बर्समेंट ग्रोथ मोडरेट रहा. हालांकि आगे पिक अप करने की उम्मीद है. मार्जिन को मॉनिटर करने की जरूरत है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 670 रुपये का दिया है. 23 जनवरी 2023 को शेयर 551.75 रुपये पर बंद हुआ. 12 महीने में शेयर में 118.25 रुपये या 22% तक तेजी आ सकती है.
TRENDING NOW
3/5
Ramkrishna Forgings
ब्रोकरेज Sharekhan ने Ramkrishna Forgings पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी. उसने शेयर में 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 329 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि एक्पोर्ट बिजनेस का आउटलुक मजबूत है. कंपनी का ऑर्गेनिक के साथ-साथ इनऑर्गेनिक ग्रोथ प्लान और नई क्षमता जोड़ने का प्लान है. 23 जनवरी 2023 को शेयर 282 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 17% तक रिटर्न मिल सकता है.
4/5