Stocks to Buy: 12 महीने में इन 4 शेयरों में बनेगा मोटा पैसा, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, 25% तक मिल सकता है रिटर्न
Written By: संजीत कुमार
Tue, Jan 24, 2023 02:56 PM IST
Stocks to Buy: अगर आपका शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान है तो आप बेहतर फंडामेंटल वाले शेयरों में इन्वेस्ट कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स सेलेक्ट किए हैं, जिसमें आप निवेश कर बंपर रिटर्न पा सकते हैं. (Image- Pixaba)
1/4
LTIMindtree
कंप्यूटर सॉफ्टरवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी LTIMindtree के शेयर पर ब्रोकिंग फर्म Sharekhan ने Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने 12 महीने के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 4965 रुपये रखा है. करंट प्राइस से निवेशकों को शेयर में 14% तक रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने कहा, Q3 में कमजोर रेवेन्यू और EBIT मार्जिन, 1.25 अरब डॉलर का मजबूत ऑर्डर इंफ्लो, एट्रिशन रेट में गिरावट और मीडियम से लॉन्ग टर्म में मर्जर से फायदा मिलेगा. (Image- Pixabay)
2/4
Ultratech Cement
ब्रोकरेज Sharekhan ने देश की बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 8100 रुपये रखा है. करंट प्राइस से निवेशकों को 12 महीने में एक शेयर पर 1253 रुपये या 18.30% का रिटर्न मिलेगा. ब्रोकरेज ने कहा, Q3 में कंपनी के नतीजे कमजोर रहे, तिमाही आधार पर डेट में कमी, 4-digit EBITDA/T के साथ Q4 में मजबूती की उम्मीद, कुछ महीनों में 10mtpa क्षमता जोड़ सकता है. (Image- Pixabay)
TRENDING NOW
3/4
Axis Bank
प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank के शेयर में Sharekhan ने Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने 12 महीने के नजरिए से निवेश की राय दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 1140 रुपये का रखा है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 25% की तेज आ सकती है. ब्रोकरेज ने कहा, Q3 में बैंक का नतीजा मजबूत रहा. NIMs, फीस, कॉस्ट पॉजिटिव रहा, वैल्यूएशन रिजनेबल है. (Image- Pixabay)
4/4