Best Stocks to Buy: 18-24 महीने में इस स्टॉक में बनेगा पैसा, हर शेयर पर होगा 173 रुपये का मुनाफा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 05, 2022 02:48 PM IST
Best Stocks to Buy: शेयर बाजार (Stock Market) में कमजोरी के बीच इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) का स्टॉक दिन के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान शेयर 1.3% टूट गया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते निवेशक छोटी अवधि में सतर्क रहें. हालांकि, लॉन्ग टर्म के लिहाज से शेयर में निवेश करें.
1/4
Praj Industries
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने Praj Industries में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, भारत में एथेनॉल ब्लेंडिंग (Ethanol Blending) प्लांट की करीब 60 फीसदी प्राज का है. यह अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. सरकार की तरफ से 2025 तक 20% एथेनॉल की ब्लेंडिंग का लक्ष्य हासिल करने पर फोकस के चलते प्राज इंडस्ट्रीज को फायदा होगा. कंपनी को एथेनॉल की डिमांड बढ़ने का फायदा मिलेगा.
2/4
हर शेयर पर होगा 173 रुपये का मुनाफा
प्राज इंडस्ट्रीज प्रोसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग के कारोबार में है. कंपनी डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है. ब्रोकरेज के मुताबिक, लंबी अवधि में Praj Industries अच्छे रिटर्न की संभावना है. उसने 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये का दिया है. करंट प्राइस से इसमें 40% से अधिक रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
3/4
कंपनी का 100 देशों में कारोबार
Praj Industries का कारोबार 100 देशों में है. देश में 60% एथेनॉल ब्लेंडिंग प्लांट हैं. यूरोप और दक्षिण अमेरिका में अभी एक्सपोर्ट का काम चालू किया है. ओवरऑल इमर्जिंग इकोलॉजी एरिया या इमर्जिंग सेक्टर्स में काम कर रहे हैं, वहां पर अवसर बहुत ज्यादा है. लंबी अवधि के लिए एक अच्छा पोर्टफोलिया पिक्स प्राज इंडस्ट्रीज हो सकता है.
4/4