Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 5-15 दिन का नजरिया रखना है.
1/5
Axis Direct stocks pick
एक्सिस डायरेक्ट ने DCM Shriram,GMDC, Orient Electric और Jindal Saw पर टारगेट, स्टॉपलॉस और एंट्री प्राइस रेंज की डीटेल दी है.
2/5
DCM Shriram
DCM Shriram पर BUY की सलाह है. टारगेट 1,175 रखना है. एंट्री प्राइस रेंज 985-1,010 है. स्टॉपलॉस 970 का रखना है.
GMDC पर BUY की सलाह है. टारगेट 467 रखना है. एंट्री प्राइस रेंज 424- 429.50 है. स्टॉपलॉस 417 का रखना है.
4/5
Orient Electric
Orient Electric पर BUY की सलाह है. टारगेट 250 रखना है. एंट्री प्राइस रेंज 226- 230.50 है. स्टॉपलॉस 220 का रखना है.
5/5
Jindal Saw
Jindal Saw पर BUY की सलाह है. टारगेट 622 रखना है. एंट्री प्राइस 565 है. स्टॉपलॉस 508 का रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में ट्रेड की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.