Stocks to Buy: गिरते बाजार में ये स्टॉक्स करेंगे पोर्टफोलियो का सपोर्ट, देंगे 50% से ज्यादा का रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Nov 03, 2022 10:13 PM IST
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार में गिरावट जारी है. लगातार दो दिन बिकवाली में अगर आप भी मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो खबरों पर दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसमें टॉप क्वालिटी वाली वाले शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज ने खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स आपको 55 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं.
1/5
Stocks to Buy: गिरते बाजार में ये स्टॉक्स करेंगे पोर्टफोलियो का सपोर्ट, देंगे 50% से ज्यादा का रिटर्न
MAcrotech Ddevelopers: लोढ़ा ग्रुप की यह एक रियल एस्टेट कंपनी है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 1530 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर गुरुवार को 955 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. इस साल शेयर में लगभग 23 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक यहां शेयर में तेजी लौटने की उम्मीद है.
2/5
Stocks to Buy: गिरते बाजार में ये स्टॉक्स करेंगे पोर्टफोलियो का सपोर्ट, देंगे 50% से ज्यादा का रिटर्न
Cholamandalam: शेयर पर ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की राय दी. शेयर 910 रुपए का स्तर छू सकता है, जो आज 757 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी तिमाही में मजबूत डिस्बर्समेंट के चलते AUM ग्रोथ दर्ज की गई. ग्रॉस और नेट NPA में भी कमी आई है. ऐसे में शेयर मौजूदा स्तरों से दौड़ सकता है.
TRENDING NOW
3/5
Stocks to Buy: गिरते बाजार में ये स्टॉक्स करेंगे पोर्टफोलियो का सपोर्ट, देंगे 50% से ज्यादा का रिटर्न
4/5
Stocks to Buy: गिरते बाजार में ये स्टॉक्स करेंगे पोर्टफोलियो का सपोर्ट, देंगे 50% से ज्यादा का रिटर्न
Sun Pharma: फार्मा सेक्टर से सन फार्मा पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 1240 रुपए का टारगेट दिया है. MOFSL के मुताबिक कंपनी ने दूसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए. रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 14 फीसदी रही, जबकि ग्रॉस मार्जिन 150 बेसिस पॉइंट्स रहा. कंपनी लगातार स्पेश्यालिटी पोर्टफोलियो का बढ़ा रही है. साथ ही ब्रांडेड जेनरिक में फ्रेंचाइजी ग्रोथ देखने को मिल रही है. ऐसे में शेयर को इसका सपोर्ट मिलेगा.
5/5