Stock of The Week: कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. अनिल सिंघवी के साथ बैठकर कुछ मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए कई सारे स्टॉक्स को चुना है. ये स्टॉक्स हफ्ते में कमाई के तौर पर दिए गए हैं. हफ्तेभर में तगड़ी कमाई करनी है तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुने गए स्टॉक्स पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को भी दिया है.
1/4
Rakesh Bansal Picks
राकेश बंसल ने स्टॉक ऑफ द वीक के तौर पर ब्रिटानिया के स्टॉक को चुना है. उन्होंने इस शेयर पर 4814 रुपए का टारगेट प्राइस और 4730 रुपए का स्टॉप लॉस भी दिया है. इसके अलावा उन्होंने Raillis India पर खरीदारी की राय दी है और 287 रुपए का टारगेट प्राइस और 263 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.
2/4
Mehul Kothari Stock: NHPC
मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठारी ने खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने NHPC शेयर पर एक्सपर्ट ने 107 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 93 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की राय दी है.
मार्केट एक्सपर्ट सुमित बगड़िया ने हफ्ते में कमाई के लिए एक स्टॉक को चुना है. उन्होंने खरीदारी के लिए Polycab India Ltd को चुना है और इस शेयर पर 6000 और 6100 रुपए के टारगेट प्राइस दिए हैं. साथ में 5700 रुपए का स्टॉप लॉस भी दिया है.
4/4
Sandeep Jain Stocks to Buy
मार्केट एक्सपर्ट ने संदीप जैन ने खरीदारी के लिए कई दमदार स्टॉक्स को चुना है. एक्सपर्ट ने डाबर पर खरीदारी की राय दी है और 551 रुपए का टारगेट प्राइस और 523 रुपए का स्टॉप लॉस भी दिया है. इसके अलावा Pricol पर भी खरीदारी की राय है और 465,470 रुपए का टारगेट प्राइस और 415 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. इसके अलावा Suprajit Engg पर खरीदारी की राय के लिए 435, 440 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 412 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.