3 महीने में Thermax और United spirits में हो सकती है तगड़ी कमाई, जानिए कहां तक जा सकता है इनका भाव
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 21, 2023 11:52 AM IST
अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं और शॉर्ट टर्म के लिए अच्चे स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने तीन महीने के लिहाज से Thermax और United spirits में खरीद की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि इन शेयरों को किस स्तर पर खरीदना है, टारगेट प्राइस क्या होगा और गिरावट की स्थिति में किन स्तरों पर बिकवाली करनी है.
1/4
Thermax 3 months target
इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी Thermax लिमिटेड में अगते तीन महीने के लिहाज से खरीद की सलाह है. यह शेयर इस समय 2275 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने 2210-2248 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है. फिलहाल यह रेंज से बाहर है. टारगेट 2499 रुपए का दिया गया है, जबकि 2080 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. ब्रोकरेज ने यह सलाह 16 मार्च को दिया था.
2/4
Thermax target price
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Thermax Ltd में लंबी अवधि के लिए भी निवेश की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2790 रुपए रुपए पर बरकरार रखा गया है. इस स्टॉक के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2679 रुपए का है, जबकि न्यूनतम स्तर 1830 रुपए का है. शेयरों के प्रदर्शन की बात करें एक हफ्ते में 3.26 फीसदी, एक महीने में 13.87 फीसदी, तीन महीने में करीब 19 फीसदी और इस साल अब तक करीब 16 फीसदी की तेजी आई है.
TRENDING NOW
3/4
United spirits target price
4/4