Sharekhan Stock Picks: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अपने समर बॉस्केट से 5 टेक्निकल पिक्स दिए हैं. इन शेयरों में अगले 3-4 हफ्ते में शेयरधारकों को अच्छी कमाई हो सकती है. इन स्टॉक्स में Emami, VBL, Zydus Wellness, Coal India और Blue Star हैं.
1/5
Emami
Emami पर BUY की सलाह है. टारगेट 489-524 है. बाइंग रेंज 435-445 है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 458 पर बंद हुआ.
2/5
VBL
VBL पर BUY की सलाह है. टारगेट 1649 - 1799 है. बाइंग रेंज 1500-1510 है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 1423 पर बंद हुआ.
Zydus Wellness पर BUY की सलाह है. टारगेट 1659-1799 है. बाइंग रेंज 1540-1560 है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 1594 पर बंद हुआ.
4/5
Coal India
Coal India पर BUY की सलाह है. टारगेट 499-549 है. बाइंग रेंज 447-452 है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 456 पर बंद हुआ.
5/5
Blue Star
Blue Star पर BUY की सलाह है. टारगेट 1499-1649 है. बाइंग रेंज 1345-1355 है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 1420 पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.