IT सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स में है निवेश तो बेचने की सलाह, हो सकता है 25% का भारी नुकसान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jan 06, 2023 09:07 AM IST
IT Sector Outlook: शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है. महंगाई अभी भी दायरे से बाहर है और मंदी का खतरा भी बढ़ गया है. BNP Paribas के इकोनॉमिस्ट का मानना है कि यूरोप और अमेरिकी में मंदी के कारण 2023 में ग्लोबल जीडीपी पर निगेटिव असर होगा. IT कंपनियों के मैनेजमेंट सावधानी के साथ मांग को लेकर आशावादी बने हुए हैं. सप्लाई साइड की समस्या कम हो रही है, जिससे मार्जिन में सुधार होगा. मीडियम और लॉन्ग टर्म में ग्रोथ बनी रहने की उम्मीदे हैं. डिमांड को लेकर अनिश्चितता भी कायम है. ऐसे में ब्रोकरेज ने IT Sector की दो कंपनियों में खरीद की सलाह दी है और दो कंपनियों में बेचने की सलाह है.
1/4
TCS target price
BNP Paribas आईटी सेक्टर में इन्फोसिस और TCS को लेकर बुलिश है और इन दोनों स्टॉक में खरीद की सलाह है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए टारगेट प्राइस 3860 रुपए का दिया गया है. इसमें खरीद की सलाह है. इससे पहले TCS के लिए टारगेट प्राइस 3765 रुपए का दिया गया था. नया टारगेट इससे 2.5 फीसदी ज्यादा है. अभी यह स्टॉक 3311 रुपए के स्तर पर है. नया टारगेट करीब 17 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4043 रुपए और न्यूनतम स्तर 2926 रुपए है.
2/4
Infosys target price
Infosys में भी खरीद की सलाह है. इसके लिए नया टारगेट 1760 रुपए का दिया गया है. पुराना टारगेट 1685 रुपए का था. नया टारगेट इसके मुकाबले 4.5 फीसदी बढ़ाया गया है. इन्फोसिस का शेयर अभी 1475 रुपए पर है. नया टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 19 फीसदी से ज्यादा है. इन्फोसिस का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1953 रुपए और न्यूनतम स्तर 1355 रुपए है.
TRENDING NOW
3/4
Wipro का टारगेट वर्तमान स्तर से 11 फीसदी कम
Wipro में रिड्यूस की सलाह है. इसके लिए नया टारगेट 345 रुपए का दिया गया है. अभी यह स्टॉक 387 रुपए पर है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 11 फीसदी से ज्यादा कम है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 726 रुपए और न्यूनतम स्तर 372 रुपए है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 45 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हुआ है. अगर आपके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है तो विचार करें.
4/4